मौसम केंद्र के लेटेस्ट पूर्वानुमान के अनुसार उक्त तंत्र के प्रभाव से 14 और 15 अगस्त को भरतपुर, जयपुर, अजमेर व कोटा संभाग के कुछ भागों में भारी व कहीं अति भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। पूर्वी राजस्थान में 17 अगस्त के बाद बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है।
पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभाग में आगामी 3-4 दिन कुछ भागों में तेज मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ मध्यम से कहीं-कहीं भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। उदयपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी दिनों में हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
पिछले 24 घंटे में राजस्थान के अधिकांश जिलों में बारिश का दौर थोड़ा धीमा पड़ा। अलवर के मुंडावर में सबसे अधिक 92, करौली के सुरौठ 65, पाली के रायपुर 50, दौसा के लालसोट में 57, महवा में 36 मिमी बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार जयपुर, दौसा, झुंझुनूं, सीकर, टोंक, धौलपुर, भरतपुर, जिले में अब तक सामान्य से दोगुना ज्यादा बारिश हो चुकी है।