थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि परिजन के अनुसार हिस्ट्रीशीटर उस्मान उर्फ अशु फकीर रात को घर के बाहर सो रहा था। देर रात बदमाश उस्मान को गोली मारकर फरार हो गए। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। इधर हत्या को लेकर परिजन ने पुलिस के सामने आक्रोश जाहिर किया। इधर, परिजन का कहना है कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। मामले को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है।