14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करौली

प्रधान विनोद ने संभाला कार्यभार, विकास की जताई प्रतिबद्धता

Pradhan Vinod took charge, expressed commitment to development चेम्बर में पहले की पूजा, फिर संभाली कुर्सी सभापति बड़े भाई बृजेश जाटव भी रहे मौजूद

Google source verification

हिण्डौनसिटी. पंचायत समिति के नव निर्वाचित प्रधान विनोद कुमार जाटव ने निर्वाचन के तीन दिन बाद सोमवार को पदभार ग्रहण कर लिया। पहली बार निर्विरोध प्रधान बने विनोद अपने बड़े भाई नगरपरिषद सभापति बृजेश कुमार जाटव व कांग्रेसजनों की मौजूदगी में चेम्बर में प्रधान की कुर्सी पर आसीन हुुए। पंचायत समिति परिसर में कार्मिकों ने उनका माला-साफा पहना कर स्वागत किया। विधिवत पदासीन होने पर विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार गुप्ता ने उन्हें प्रधान का चार्ज सौंपा। कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व कक्ष में वैदिक रीति से पूजा अर्चना की गई।


63 वर्ष पुरानी पंचायत समिति के 24 वे प्रधान विनोद कुमार जाटव सुबह करीब 10 बजे कार्यभार ग्रहण करने के लिए बड़े भाई नगरपरिषद सभापति बृजेश कुमार के साथ पंचायत समिति पहुंचे। जहां उन्होंने कुछ देर विकास अधिकारी के कक्ष में बैठने के बाद मुहूर्त के अनुसार अपने चेम्बर में प्रवेश किया। जमीन पर हुई बिछावट पर बैठ आचार्य पंडित महेशचंद शास्त्री ताली वाले के वैदिक मंत्रोच्चार पर पूजा अर्चना की। पूजा कार्यक्रम के बाद कांग्रेसजनों व पंचायत समिति सदस्यों ने प्रधान को कुर्सी पर आसीन कराया। पंचायत समिति की ओर से विकास अधिकारी ने उनका साफा बांध कर स्वागत किया। साथ ही रजिस्टर में हस्ताक्षर करवा कर कार्यभार सौंपा।

इस दौरान पंचायत समिति के उप प्रधान श्रवण लाल मीणा, पूर्व प्रधान शिवराज मीणा, पूर्व कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश मामू, तहसीलदार हेमेन्द्र, डीएसपी किशोरी लाल, कोतवाली थाना प्रभारी वीरसिंह गुर्जर, नई मंडी थाना प्रभारी गिर्राज प्रसाद जाटव, नगरपरिषद उपसभापति लेखेंद्र चौधरी, शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नरेश गुर्जर, पूर्व सभापति नफीस अहमद सहित कांग्रेस पदाधिकारी व पंचायत समिति सदस्य, कर्मचारी मौजूद थे।

बिना भेदभाव, कराएंगे विकास कार्य-
प्रधान विनोद कुमार जाटव ने कार्यभार संभालने के दौरान क्षेत्र के चहुमुंखी विकास को लेकर प्रतिबद्धता जताई। समारोह में आए ग्रामीण क्षेत्र के लोगों और मौजूद पंचायत समिति सदस्यों को विश्वास दिलाया कि हर गांव और ढाणी में बिना भेदभाव के विकास कार्य किए जाएंगे। हर वार्ड में जरुरत और लोगों की मांग के मुताबिक प्राथमिकता से कार्य होंंगे। टूटी सड़कों व नालियों का निर्माण से मुख्य रास्तों से लेकर गलियों तक आवागमन सुगम कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकारी विभागों से सामांजस्य बना जन समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा।

समारोह में सदस्यों का किया अभिननंदन
कार्यभार संभालने के बाद पंचायत समिति परिसर में हुए समारोह में प्रधान व अतिथियों का स्वागत किया गया। इस दौरान पंचायत समिति क्षेत्र के 31 वार्डों से निर्वाचित हुए सदस्यों का साफा, माला व शॉल ओढाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में महिला सदस्य घूंघट की ओट में बैठी रहीं। उन्होंने घूंघट में ही स्वागत ग्रहण किया। मंच संचालन पीओ रामेश्वर जाट ने किया।

प्रधान विनोद ने संभाला कार्यभार, विकास की जताई प्रतिबद्धता
प्रधान विनोद ने संभाला कार्यभार, विकास की जताई प्रतिबद्धता

बड़ी खबरें

View All

करौली

राजस्थान न्यूज़