7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

मंदिर भ्रमण पर निकलीं PM मोदी की पत्नी ने राजस्थान में किए बालाजी के दर्शन, आरती की और ढोक लगाकर मन्नत मांगी

उन्हें रजत जडित रामायण भेंट की गई। 56 भोग से सजे थे ठाकुर जी...

less than 1 minute read
Google source verification

करौली

image

Vijay ram

Dec 26, 2017

pm narendra modi news, Modi Wife Jashodaben, pm narendra modi wife jashodaben, rajasthan karauli news

करौली/जयपुर.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी यशोदा बेन इन दिनों राजस्थान में मंदिरों के दर्शन कर रही हैं। उन्होंने मेहंदीपुर सिद्धपीठ बालाजी के दर्शन किए। जिसके बाद बालाजी के महन्त किशोरपुरी से शिष्टाचार भेंट की। सूत्रों ने बताया कि वे अभी और भी कई मंदिरों पर जाएंगी। रजत जडित रामायण भेंट की गई।

टोडाभीम से पत्रिका जर्नलिस्ट ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पत्नी यशोदा बेन मेहंदीपुर सिद्धपीठ बालाजी पहुंचीं। प्रधानमंत्री की पत्नी ने बालाजी के दर्शन किए। जहां महंत ने रजत जडित रामायण भेंट की। मंदिर प्रांगण में पहुंचने पर पंडितों ने जशोदा बेन का स्वागत किया। यशोदा बेन ने बालाजी की पूजा तथा आरती की एवं ढोक लगाकर खुशहाली के लिए मन्नत मांगी। बालाजी की 56 भोग की झांकी सजी हुई थी। जसोदा बेन को रामायण महंत किशोरपुरी ने सौंपी।

Read: राजस्थान में करौली प्रीमियर लीग के टूर्नामेंट शुरू, पहला मैच इस टीम ने जीता, रोज होंगे 2 मुकाबले


बेन ने बालाजी के महन्त किशोरपुरी से शिष्टाचार भेंट की। महंत ने बताया कि जशोदा राजस्थान भ्रमण पर है। उन्होंने राजस्थान के विभिन्न अंचलों में मंदिरों का भ्रमण कर भगवान के दर्शन किए हैं। वह पीएम के पास नहीं रहतीं, लेकिन आदर्श नारी हैं। कभी भी पति के बुरा नहीं कहा। वह उनके लिए दुआ भी मांगती हैं।

Read Also: 6 हजार से ज्यादा युवाओं को है वजीफे का इंतजार, राजस्थान में यहां 2 साल से फाइलों में ही अटके करोड़ों रु.