गणतव्य पर जाने को पैदल सफर कर रहे लोगकरौली। विभिन्न प्रदेशों में मेहनत, मजदूरी और नौकरी करने के लिए रहने वाले लोगों के लौटने का सिलसिला लगातार जारी है। काफी लोग करौली में होकर गुजर रहे हैं तो अनेक इस जिले में के गांवों में भी प्रवेश कर रहे हैं। लॉक डाउन में वाहनों के बंद होने से ऐसे लोग अपने परिवार और घरेलू सामान के बोझ को लेकर पैदल ही दूरी तय कर रहे हैं।
करौली•Apr 01, 2020 / 08:43 pm•
Surendra
गणतव्य पर जाने को पैदल सफर कर रहे लोग
Hindi News / Karauli / गणतव्य पर जाने को पैदल सफर कर रहे लोग