करौली

गणतव्य पर जाने को पैदल सफर कर रहे लोग

गणतव्य पर जाने को पैदल सफर कर रहे लोगकरौली। विभिन्न प्रदेशों में मेहनत, मजदूरी और नौकरी करने के लिए रहने वाले लोगों के लौटने का सिलसिला लगातार जारी है। काफी लोग करौली में होकर गुजर रहे हैं तो अनेक इस जिले में के गांवों में भी प्रवेश कर रहे हैं। लॉक डाउन में वाहनों के बंद होने से ऐसे लोग अपने परिवार और घरेलू सामान के बोझ को लेकर पैदल ही दूरी तय कर रहे हैं।

करौलीApr 01, 2020 / 08:43 pm

Surendra

गणतव्य पर जाने को पैदल सफर कर रहे लोग

गणतव्य पर जाने को पैदल सफर कर रहे लोग
करौली। विभिन्न प्रदेशों में मेहनत, मजदूरी और नौकरी करने के लिए रहने वाले लोगों के लौटने का सिलसिला लगातार जारी है। काफी लोग करौली में होकर गुजर रहे हैं तो अनेक इस जिले में के गांवों में भी प्रवेश कर रहे हैं। लॉक डाउन में वाहनों के बंद होने से ऐसे लोग अपने परिवार और घरेलू सामान के बोझ को लेकर पैदल ही दूरी तय कर रहे हैं।
इसी तरह का एक परिवार अलवर होते हुए बुधवार को करौली शहर के हाइवे से गुजरा। इससे पहले रविवार को ४०-५० लोगों का समूह झांसी जाने के लिए करौली में होकर गुजरा जिनको यहां पर खाना खिलाने के बाद प्रशासन ने वाहन के जरिए से धौलपुर तक पहुंचाया। इसी प्रकार सोमवार को बंगलौर से पैदल चलकर कुछ लोग करौली पहुंचे। उनको भी धौलपुर की ओर जाना था। समाजसेवियों ने उनको भी करौली में खाने का प्रबंध करके रवाना किया। सरकार की अपील के बाद भी ऐसे लोगों का आवागमन थमा नहीं है। वे लम्बे चल रहे लॉक डाउन में जैसे तैसे अपने घर पहुंच जाना चाहते हैं।
चेन्नई में इलाके के लोगों की मदद की पहल
मण्डरायल. लॉक डाउन के दौरान चेन्नई (तमिलनाडु) क्षेत्र में फंसे करौली, मंडरायल सरमथुरा क्षेत्र के लोगों की मदद के लिए इस क्षेत्र के सम्पन्न प्रवासी आगे आए हैं। चेन्नई
में रहने वाले मण्डरायल के व्यवसायी सुखदेव शर्मा. सरमथुरा के राधेश्याम शर्मा, मनोज गौड ने लॉक डाउन के दौरान परेशान इलाके के लोगों की मदद का प्रयास शुरू किया है। उन्होंने लॉक डाउन के दौरान पीडि़तों को आवास, भोजन, दवाई सहित अन्य जरूरतों का प्रबंध करने का भरोसा दिलाया हैं। इन तीनों का वहां मार्बल का व्यवसाय है। उन्होंने अपने मोबाइल नम्बर 9444488797 9841053161 9840076061 करते हुए कहा है कि करौली, मण्डरायल धौलपुर इलाके का कोई भी परेशान व्यक्ति उनकी मदद के लिए फोन कर सकता है।

Hindi News / Karauli / गणतव्य पर जाने को पैदल सफर कर रहे लोग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.