हिण्डौनसिटी. राजस्थान पत्रिका के स्थापना दिवस समारोह के तहत जिले में कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। आयोजनों की श्रंखला में चित्रकला प्रतियोगिता हुई। जिसमे ब‘चों ने कागज पर कल्पनाओं को उकेर कर रंगों से संवारा।
निर्णयक मंडल द्वारा घोषित प्रथम तीन विजेताओं को अतिथियों ने स्मृति चिह्न प्रदान कर पुरस्कृत किया। झारेड़ा रोड स्थित गांधी एकेडमी विद्यालय कैम्पस में हुई चित्रकला प्रतियोगिता में गांधी एकेडमी सीनियर सैकंडरी स्कूल व गांधी एकेडमी इंग्लिश स्कूल के 250 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
करीब एक घंटा समयावधि की प्रतियागिता में संभागियों ने ििवविध आयामों के चित्र बनाएं। जिन्हें कार्बन पेंसिल, मोम कलर, स्केच कलर व वाटर कलर से संजाया। निर्माणक मंडल के सद स्यों ने सभी प्रविष्ठियों का अवलोकन प्रथम तीन स्थानों सहित सांत्वना के 7 विजेताओं की घोषणा की।
दोपहर बाद आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि हिण्डौन क्रय-विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र ङ्क्षसह सोलंकी व गांधी एकेडमी के निदेशक धीरेंद्र चौधरी ने स्मृति चिह्न प्रदान का विजेताओं को पुरस्कृत किया। समारोह में सोलंकी ने विद्यार्थियों के प्रकृति चित्रण् ा कला की सराहना की।