करौली

राजस्थान की इन 2 तहसीलों को फिर से पुराने जिले में किया मर्ज, सरकार ने अधिसूचना की जारी

भजनलाल सरकार ने प्रदेश की इन दो तहसीलों को वापस से पुराने जिले में शामिल कर दिया है।

करौलीDec 31, 2024 / 03:29 pm

Lokendra Sainger

karauli news

कांग्रेस सरकार में बनाए गए नवीन जिलों में शामिल करौली की नादौती और टोड़ाभीम तहसील को फिर से करौली जिले में मर्ज करने की अधिसूचना जारी की गई है। गौरतलब है कि पूर्व में राज्य सरकार द्वारा जिला सवाई माधोपुर तथा करौली का पुनर्गठन कर अधिसूचना 6 अगस्त 2023 से नवीन जिला गंगापुर सिटी का सृजन किया था।
इसके बाद करौली जिले की नादौती और टोडाभीम तहसील को गंगापुर सिटी में शामिल कर लिया था। राज्य सरकार के राजस्व (ग्रुप-प्रथम) विभाग ने 29 दिसंबर को जारी की अधिसूचना में पूर्व अधिसूचना का अधिक्रमण करते हुए नवगठित जिला गंगापुर सिटी को निरस्त कर दिया है तथा गंगापुरसिटी में शामिल उपखंड एवं तहसीलों को यथावत मूल जिला सवाईमाधोपुर तथा करौली में सम्मिलित किया है।

फिर से 6 उपखंड और 10 तहसील

-पुर्नगठित जिला करौली में अब फिर से 6 उपखंड और तहसीलों की संख्या 10 रहेगी।

तहसील- करौली, मासलपुर, सपोटरा, मण्डरायल, हिण्डौन, सूरौठ, श्रीमहावीरजी, टोड़ाभीम, बालघाट और नादौती
उपखंड- करौली, सपोटरा, मण्डरायल, हिण्डौन, टोड़ाभीम और नादौती

यह भी पढ़ें

Rajasthan Weather: अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड, 14 शहरों का गिरा पारा; 1 जनवरी तक इन जिलों में अलर्ट

सरकार ने की नए जिलों और संभागों की अधिसूचना जारी

भजनलाल सरकार ने हाल ही में जिले और संभागों की समाप्ति के बाद शेष जिलों के पुनर्गठन के बारे में सोमवार को अधिसूचना जारी की। इसके अलावा समाप्त किए गए 9 जिलों के विलय के 12 जिले और 3 संभागों के लिए 4 जिलों का पुनर्गठन किया गया है। 9 जिलों को समाप्त किया गया, जबकि 8 जिलों को बरकरार रखा।
जिसमें अनूपगढ़ को श्रीगंगानगर व बीकानेर, दूदू व जयपुर ग्रामीण को जयपुर, गंगापुर सिटी को सवाईमाधोपुर व करौली, जोधपुर ग्रामीण को जोधपुर, सांचौर को जालोर, केकडी को अजमेर व टोंक, नीमकाथाना को सीकर व झुंझुनूं, शाहपुरा को भीलवाड़ा जिले में मिलाकर पुनर्गठन किया।
संभाग पुनर्गठन– सीकर को जयपुर व बीकानेर, पाली को जोधपुर व बांसवाड़ा को उदयपुर संभाग में मिलाकर पुनर्गठन किया है।

यह भी पढ़ें

राजस्थान के इस गांव में बन सकता है एयरपोर्ट, पूर्व में आवंटित हैं 5 बीघा भूमि

Hindi News / Karauli / राजस्थान की इन 2 तहसीलों को फिर से पुराने जिले में किया मर्ज, सरकार ने अधिसूचना की जारी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.