करौली

Monsoon Update : राजस्थान में अचानक पलटा मौसम, झमाझम बरसे बदरा, सड़कें हुईं जलमग्न

जल संसाधन विभाग के अनुसार इस दौरान करीब 107 एमएम बारिश दर्ज की गई। बारिश के चलते हाइवे पर जगह-जगह जलभराव हो गया। वहीं निचले इलाके भी जलमग्न हो गए।

करौलीJul 24, 2024 / 05:40 pm

जमील खान

Karauli News : करौली. लम्बे इंतजार के बाद बुधवार को आखिर करौली में मेघ मेहरबान हुए। इस दौरान झमाझम बारिश के चलते सड़कें और निचले इलाके लबालब हो गए। इस दौरान चार इंच से अधिक बारिश हुई। पिछले कई दिनों से तेज उमसभरी गर्मी के बाद बुधवार दोपहर करीब 12 बजे से बूंदाबांदी हुई। इसके कुछ देर बाद ही झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया, जो करीब दो बजे तक चला।
जल संसाधन विभाग के अनुसार इस दौरान करीब 107 एमएम बारिश दर्ज की गई। बारिश के चलते हाइवे पर जगह-जगह जलभराव हो गया। वहीं निचले इलाके भी जलमग्न हो गए। इसी प्रकार हिण्डौन में भी 60 एमएम बारिश हुई, जिससे एक बार फिर बारिश दुकानदारों के लिए आफत बन गई। दुकानों में पानी भरने से नुकसान झेलना पड़ा।

Hindi News / Karauli / Monsoon Update : राजस्थान में अचानक पलटा मौसम, झमाझम बरसे बदरा, सड़कें हुईं जलमग्न

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.