इस सीजन में ये दूसरी बार है, जब करौली जिले में स्थित एशिया का सबसे बड़े मिट्टी के बांध के गेट खोलने पड़े है। पांचना बांध की कुल भराव क्षमता 258.62 मीटर है। लेकिन, पांचना बांध का जल स्तर 258.25 मीटर होने के बाद गुरुवार को तीन गेट खोले गए थे। शनिवार को भी बांध के गेट खोलकर 4000 क्यूसेक जल निकासी की जा रही है।
यह भी पढ़ें
Heavy Rain: राजस्थान में आज से फिर तेज बारिश, 10-11-12-13 अगस्त को इन जिलों में भारी बारिश का IMD alert
जल संसाधन एक्सईएन सुशील गुप्ता, एईएन वीर सिंह जाटव, जेईएन भवानी सिंह और जेईएन JEN सुदेश गुर्जर लगातार बांध पर नजर बनाए हुए हैं। बता दें कि इससे पहले एक अगस्त को बांध का जलस्तर 258.35 मीटर होने पर गेट खोले गए थे और 5 अगस्त को 256.80 मीटर जलस्तर पर जल निकासी रोकी गई थी। यह भी पढ़ें