करौली

विधायक रमेश मीणा ने बोला डांग क्षेत्र में शहर जैसी मिलेगी चिकित्सा सुविधा

विधायक रमेश मीणा ने बोला डांग क्षेत्र में शहर जैसी मिलेगी चिकित्सा सुविधा पूर्व मंत्री और सपोटरा विधायक रमेश मीणा ने करौली जिले में मंडरायल और रोधई में नवनिर्मित स्वास्थ्य केन्द्र भवनों का लोकार्पण किया। विधायक ने कहा कि डांग क्षेत्र चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मंडरायल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 2. 20 करोड़ रुपए और रोधई मे 1. 85 करोड़ रुपए से स्वास्थ्य केन्द्र भवन बनाए गए हैं। विधायक ने डांग क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार के लिए मुख्यमंत्री गहलोत का आभार जताया।

करौलीJul 19, 2021 / 08:07 pm

Surendra

विधायक रमेश मीणा ने बोला डांग क्षेत्र में शहर जैसी मिलेगी चिकित्सा सुविधा

विधायक रमेश मीणा ने मंडरायल और रोधई में स्वास्थ्य केंद्र भवनों का किया लोकार्पण
बोला डांग क्षेत्र में शहर जैसी मिलेगी चिकित्सा सुविधा
करौली. पूर्व मंत्री और सपोटरा विधायक रमेश मीणा ने करौली जिले में मंडरायल उपखंड मुख्यालय और रोधई गांव में नवनिर्मित स्वास्थ्य केन्द्र भवनों का लोकार्पण किया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि डांग क्षेत्र चिकित्सा सुविधाओं में काफी पिछड़ा है लेकिन वे और उनकी सरकार इस क्षेत्र में बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रयत्नशील है। इसी दिशा में मंडरायल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 2 करोड़ 20 लाख रुपए और रोधई मे 1 करोड़ 85 लाख रुपए की लागत से स्वास्थ्य केन्द्र भवन बनाए गए हैं। विधायक ने डांग क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार के लिए मुख्यमंत्री गहलोत का आभार जताया।
विधायक ने कहा कि डांग क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाओं के अभाव के कारण उन्हें करौली और जयपुर भागना पड़ता रहा है। अब इसी इलाके में ही बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की दृष्टि से नए चिकित्सालय भवन बनाए गए हैं। इन स्वास्थ्य केंद्रों पर पर्याप्त स्टाफ के साथ चिकित्सकीय संसाधन व उपकरण उपलब्ध कराने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यहां के स्वास्थ्य केन्द्र पर अभी रात्रि में चिकित्सक नहीं होने से मरीज परेशान होते हैं। अब जल्दी रात में भी चिकित्सक ड्यूटी के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अलावा मंडरायल स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों को नि:शुल्क जांच तथा मुफ्त दवाई के साथ अन्य चिकित्सा सुविधाएं भी जल्दी मिलने लगेंगी।
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश मीणा ने कहा की मंडरायल तथा रोधई में नए भवन और बेहतर चिकित्सा सुविधाओं से क्षेत्र के मरीजों को काफी राहत मिलेगी। जल्दी यहां सोनोग्राफी और एक्सरे की सुविधा भी मिल सकेगी। इस मौके पर मंडरायल एसडीएम प्रदीप चौमाल ने भी विचार व्यक्त किए।
इससे पहले पं.लक्ष्मी चंद शास्त्री एवं मुरारी शरण शास्त्री द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ विधायक से शिला पट्टिका का अनावरण कराया और फीता काटकर भवन का लोकार्पण किया। कार्यक्रम संचालन पूर्व सरपंच योगेश पंडित ने किया इस मौके पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि रामसहाय गुरदह, जामफल मीना, सुरेश बिंदापुरा, बुधुआ मीना, महेश मीना, सरपंच प्रतिनिधि सुमेर मीना, एडवोकेट रामसहाय पाराशर सहित अन्य जनप्रतिनिधि व तहसीलदार भोलाराम बैरवा, थानाधिकारी जितेन्द्र चौधरी, ब्लॉक सीएमएचओ धर्मेंद्र सिंह गुर्जर, डॉ. ओमप्रकाश प्रजापति, डॉ शिशुपाल मीना मौजूद रहे। कार्यक्रम में विधायक रमेश मीणा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों का माला-साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
जांच-उपचार सुविधाएं होंगी बेहतर
मंडरायल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन में 15 कक्ष बनाए गए हैं। इससे मरीजों को भर्ती करने को पर्याप्त स्थान और उपचार के विभिन्न कक्ष उपलब्ध होंगे। इस चिकित्सालय में पुरुष और महिला वार्ड में 10-10 पलंग के अलावा प्रसूति वार्ड में 10 पलंग रहेंगे। डॉ दिनेश मीणा ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र पर और विस्तार कर पलंगों की संख्या 50 तक की जाएगी। इसके अलावा चिकित्सालय में एक्सरे, सोनोग्राफी सहित विभिन्न जांच की सुविधा भी मिलने लगेगी।
चिकित्सा संसाधन को दिए 84 लाख

विधायकमीणा ने बताया कि मंडरायल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जांच उपकरण और चिकित्सा संसाधनों के लिए 84 लाख रुपए प्रदान किए गए हैं। इस राशि में से 25 लाख की आधुनिक जीवन रक्षक सुविधाओं से लैस एंबुलेंस उपलब्ध कराई है। ऐसी एम्बुलेंस जिले में कहीं उपलब्ध नहीं है। इसके अलावा डिजिटल एक्सरे मशीन, कफ जांच के लिए मशीन, ईसीजी मशीन, सीबीसी जांच मशीन, मल्टी पैरा मॉनिटर सक्शन मशीन, ट्रीटमेंट वाटर कूलर, जनरेटर सहित विभिन्न जांच मशीन भी विधायक कोष उपलब्ध कराई गई है। स्वास्थ्य केंद्र पर सोनोग्राफी मशीन भी जल्दी आएगी।
कक्षा कक्ष और प्रतीक्षालय को दिए 30 लाख

कार्यक्रम में मंडरायल के राजकीय बालिका विद्यालय के क्षतिग्रस्त भवन की समस्या को देखते हुए विद्यालय में कक्षा कक्ष निर्माण के लिए विधायक ने 20 लाख रुपए की घोषणा की। विधायक ने कहा कि बालिका शिक्षा समाज के विकास के लिए आवश्यक है। बालिका विद्यालय की अन्य समस्याओं के समाधान के भी प्रयास किए जाएंगे। इसी प्रकार उन्होंने मंडरायल बस स्टैंड पर यात्रियों के प्रतीक्षालय के लिए 10 लाख रुपए विधायक कोष से देने की घोषणा की।
जल्दी बनेगी करणपुर-रोधई सड़क
उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर रोडवेज बस संचालित कराने मंडरायल में ब्लॉक सीएमएचओ कार्यालय खुलवाने का आश्वासन दिया। विधायक ने कहा कि वे सरकार स्तर पर वार्ता कर जल्द ही रोडवेज बस सेवा शुरू कराएंगे। उन्होंने बताया कि मंडरायल से करनपुर रोधई सड़क निर्माण के लिए राशि स्वीकृत हो चुकी है। कुछ तकनीकी कारणों से कार्य शुरू नहीं हुआ है। जल्द ही 7 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण शुरू कराया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र के अन्य गांवों के लिए सड़क बनवाने का विश्वास दिलाया।
नए भवन की खुली पोल

विधायक द्वारा रोधई गांव में राजकीय आयुर्वेद औषधालय के नवनिर्मित आयुर्वेद भवन की लोकार्पण के दौरान ही पोल खुल गई। विधायक ने लोकार्पण के बाद भवन का निरीक्षण किया तो छत टपकती नजर आई। इस पर औषधालय प्रभारी अशोक कुमार शर्मा ने कहा कि अभी मामूली बारिश हुई है और छत टपक रही है। इस पर विधायक ने नाराजगी जताते हुए एसडीएम को घटिया गुणवत्ता मामले में प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि सरकारी राशि का दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं किया सकता। घटिया निर्माण के मामले में कार्रवाई के लिए सरकार को पत्र लिखा जाएगा।
रोधई में भी किया लोकार्पण
उन्होंने रोधई में चिकित्सा केन्द्र तथा आयुर्वेद चिकित्सालय के नए भवन का विधिवत मंत्रोच्चारण व पूजन के साथ नवीन भवन का फीता काट और शिला पट्टिका का अनावरण करके शुभारम्भ किया। चिकित्सा प्रभारी डॉ. ओमप्रकाश प्रजापत नर्सेज कर्मी माखन मीना सहित स्टाफ की ओर से सभी का माला साफा पहनाकर स्वागत किया। आयुर्वेद चिकित्सा प्रभारी अशोक शर्मा मौजूद रहे। संचालन गौरीशंकर शर्मा ने किया।

Hindi News / Karauli / विधायक रमेश मीणा ने बोला डांग क्षेत्र में शहर जैसी मिलेगी चिकित्सा सुविधा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.