करौली

तीन माह बाद खुला भगवान महावीर का मंदिर, दर्जनों श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, मांगी मनौती

Lord Mahavir’s temple opened after three months, dozens of devotees visited, sought prayers-मंदिर में कोरोना गाइड लाइन से दिया प्रवेश

करौलीJul 02, 2021 / 12:13 am

Anil dattatrey

तीन माह बाद खुला भगवान महावीर का मंदिर, दर्जनों श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, मांगी मनौती

श्रीमहावीरजी.
कोरोना महामारी बचाव में किए लॉकडाउन के बाद गुरुवार को भगवान महावीर को मंदिर दर्शनार्थियों के लिए खुल गया। तीन माह के लम्बे इंतजार के बाद दर्शनार्थी भगवान जिनेंंद्र की मूल नायक प्रतिमा के दरसा से विभोर हो गए। दर्शनार्थियों ने मंदिर पूजा कर खुशहाली और महामारी से मुक्ति की मनौती मांगी।
अनलॉक के प्रथम दिन बाहरी दर्शनार्थियों की आवक काफी कम रही। मंदिर में कोरोना गाइड लाइन के तहत एक-एक दर्शनार्थी को प्रवेश दिया गया। प्रबंधक नेमीकुमार पाटनी ने बताया कि देव स्थानों के अनलॉक की प्रक्रिया में श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीरजी मुख्य मंदिर को जिला प्रशासन की गाइडलाइन के अनुसार खोला गया।
प्रथम दिन चंद श्रद्धालुओं की आवक रही। जिला प्रशासन के आदेश पर की पालना में सुबह 5 बजे से शाम 4 बजे तक मंदिर के पट खुले रहे। इधर मंदिर में प्रवेश करने वाले लोगों का मुख्यद्वार पर इंफ्रारेड थर्मामीटर से तापमान जांच किया गया। साथ ही गर्भग्रह में प्रवेश से पूर्व हाथ सेनिटाइज कराए गए। बाहर से आने वाले लोगों की आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट व वैक्सीन प्रणाम पत्र भी देखा गया।
पंडित मुकेश शास्त्री ने सुबह भगवान जिनेंद्र की प्रक्षाल, प्रक्षाल पूजा ,अभिषेक का दिन की शुरुआत की। उसके बाद से श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश दिया गया।दिन भर मुख्य मंदिर के अंदर सन्नाटा रहा। मंदिर खुलने पर कस्बे के व्यापारियों में खुशी देखी गई। आगामी दिनों में दर्शनार्थियों की संख्या बढने से बाजार में कारोबार शुरू होने की उम्मीद बनी है। गौरतलब है कि कस्बे के व्यवसाय धार्र्मिक पर्यटन आधारित हैं।

Hindi News / Karauli / तीन माह बाद खुला भगवान महावीर का मंदिर, दर्जनों श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, मांगी मनौती

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.