दो आरोपी गिरफ्तार
करौली. स्थानीय टाउन पुलिस चौकी ने एक जने को गिरफ्तार देशी शराब के ५७ पव्वे जब्त किए हैं। चौकी प्रभारी महेश शर्मा ने बताया कि आरोपी लखन धोबी निवासी चटीकना, अवैध रूप से शराब के पव्वे सायनाथ खिड़किया के पास बेच रहा था, जिसे गिरफ्तार किया है। इधर करौली सदर के थानाधिकारी विजय सिंह छोकर ने बताया कि अवैध रूप से शराब बेचते हुए गांव पहाड़ी वीरान से आरोपी वीरसिंह मीना को गिरफ्तार किया है। आरोपी से देशी शराब के ५२ पव्वे भी जब्त किए गए हैं।
करौली. स्थानीय टाउन पुलिस चौकी ने एक जने को गिरफ्तार देशी शराब के ५७ पव्वे जब्त किए हैं। चौकी प्रभारी महेश शर्मा ने बताया कि आरोपी लखन धोबी निवासी चटीकना, अवैध रूप से शराब के पव्वे सायनाथ खिड़किया के पास बेच रहा था, जिसे गिरफ्तार किया है। इधर करौली सदर के थानाधिकारी विजय सिंह छोकर ने बताया कि अवैध रूप से शराब बेचते हुए गांव पहाड़ी वीरान से आरोपी वीरसिंह मीना को गिरफ्तार किया है। आरोपी से देशी शराब के ५२ पव्वे भी जब्त किए गए हैं।