
रागिनी व लोकगीत सुन झूम उठे श्रोता
हिण्डौनसिटी . चौबीसा क्षेत्र के चिनायटा गांव में बुधवार को भरे वार्षिक मेले में श्रद्धालुओं ने चामुण्ड़ा माता की चौखट पर ढ़ोक लगा मन्नत मांगी। मेले में दिन के समय हरियाणवी रागिनी व रात को राजस्थानी लोकगीतों पर लोग झूम कर नाचने लगे। लोक कलाकारों ने ऐसा समां बांधा कि देर रात तक पाण्डाल भीड़ से अटा रहा। महंत रामलाल दास के सानिध्य में भरे मेले में सुबह चामुण्डा माता की प्रतिमा का शृंगार कर झांकी सजा महाआरती की गई।
चौबीसा क्षेत्र के गांवों के अलावा हिण्डौन, करौली, बयाना आदि इलाकों के गांवों से आए श्रद्धालुओंं की भीड़ चामुण्डा माता के दर्शनों के लिए उमड़ पड़ी। लोगों में रीति के अनुसार मंदिर की परिक्रमा कर सुख-समृद्धि की मनौती मांगी। आबादी से दूर पहाड़ी की तलहटी में स्थित मंदिर क्षेत्र व जंगल के रास्ते श्रद्धालुओं की आवक से आबाद रहे। वही मंदिर के आस-पास सजी स्थाई दुकानों से हाट-बाजार का दृश्य बन गया। महिलाओंं ने दुकानों से सौंदर्य प्रसाधन की सामग्री खरीदी व बच्चों ने खान-पान व खिलौनों की खरीदारी की।
कार्यक्रम में हरियाणा के हथीन क्षेत्र से विधायक प्रवीण डागुर मुख्य अतिथि रहे। वहीं सेवानिवृत आईपीएस महेन्द्र सिंह चौधरी विशिष्ट अतिथि रहे। अतिथियों ने कहा कि धार्मिक आयोजनों से प्रेम और भाईचारा बढ़ता है।दिन में रागिनी व रात को लोकगीतचामुण्डा माता के मेले में रागिनी मुख्य आकर्षण रहा। दर्शकों पर हरियाणवी गायिकाओं की रागिनी का ऐसा जादू चला कि दर्शक आखिरी प्रस्तुति तक डटे रहे।
सुबह 10 बजे शुरु हुए रागिनी कंपटीशन में मास्टर भवानी सिंह, झुंझनू की रायपुरिया एण्ड पार्टी, कुमारी सरोज, कुमारी सुक्कू व हास्य कलाकार कैलाश वैदी, मुस्कान राय व आशिकी ने विभिन्न रागनियों की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। वहीं रात को हुए कार्यक्रम में कलाकारों ने राजस्थानी लोकगीत व सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दे श्रोताओं को झूमकर नाचने के लिए मजबूर कर दिया।
Published on:
11 Mar 2020 11:06 pm
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
