करौली

Rajasthan News: चोरों ने महिला को टॉयलेट में किया बंद, चुरा ले गए 4.50 लाख रुपए व सोने-चांदी के जेवर

बदमाश घर में मौजूद अकेली महिला को टॉयलेट में बंद कर डबल बैड के हैड (आलमारी) से करीब 4 लाख 50 हजार रुपए की नकदी सहित करीब 8 लाख रुपए के सोने चांदी के आभूषण पार कर ले गए।

करौलीDec 01, 2024 / 03:21 pm

Lokendra Sainger

Karauli Crime: करौली जिले की हिण्डौन सिटी शहर की पॉश कॉलोनी न्यू ज्योति नगर में शनिवार दोपहर चोर एक घर में दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दे गए। बदमाश घर में मौजूद अकेली महिला को टॉयलेट में बंद कर डबल बैड के हैड (आलमारी) से करीब 4 लाख 50 हजार रुपए की नकदी सहित करीब 8 लाख रुपए के सोने चांदी के आभूषण पार कर ले गए। शोर सुन पड़ोसियों ने घर पहुंच महिला को बाहर निकाला। दोपहर बाद बैड की आलमारी देखने चोरी होने का पता चला। सूचना पर पहुंची नई मंडी थाना पुलिस ने मौका मुआयना कर प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
न्यू ज्योति नगर निवासी नेहा सिंहल ने बताया कि उसके पति विनोद सिंहल जगदम्बा मार्केट स्थित दुकान पर थे। दोपहर करीब 12.30 बजे वह खाना बनाने के बाद छत पर कपड़े सुखाने गई। इस दौरान मुख्य द्वार का दरवाजा खुला था। छत से आने के बाद वह लघुशंका के लिए टॉयलेट में अंदर गई तो किसी ने बाहर से कुण्डी बंद कर दी। गेट थपथपाने पर भी दरवाजा नहीं खोला। टॉयलेट में बंद रहने के दौरान करीब 10-15 मिनट बाद किसी के घर से बाहर निकलने के आभाष हुआ। टॉयलेट के अंदर वॉसबेशन पर चढ़ कर रोशनदान से काफी देर तक आवाज लगाने के बाद पड़ोस के लोग घर पर आए और टॉयलेट का गेट खोल उसे बाहर निकाला। बाहर टेबल के महंगे मोबाइल सेट से अन्य सामान को यथावत देख चोरी होने की आशंका नहीं हुई।
करीब 15 -20 मिनट बाद कमरे में डबल बेड के हेड (सिराहना) की आलमारी खोली तो उसमें रखी नकदी व चांदी-सोने के गहरे गायब मिली। चोरी होने की जानकारी मिलने पर मौके पर आस-पास के लोग जमा हो गए। साथ ही दिनदाहाड़े घर में हुई चोरी की वारदात की सूचना डीएसपी गिरधर सिंह को दी। इसके बाद पहुंची नई मंडी थाना पुलिस ने मौका का मुआयना किया। मामले में पीड़ित विनोद कुमार सिंहल ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में इस महीने होंगे सरपंच के चुनाव! निर्वाचन आयोग ने 7463 ग्राम पंचायत में चुनाव तैयारी की शुरू

नकदी-गहने चोरी कर यथास्थान रखी चाबी

पीड़ित नेहा सिंहल ने बताया कि कमरों में सारा सामान व्यवस्थित दिखने पर चोरी होने की आशंका नहीं हुई। बैड की दराज में आलमारी की चाबी यथा स्थान रखी देख आश्वस्त भी हो गए। करीब 15-20 मिनट बाद बैड की आलमारी खोली तो उसमें से नकदी,जेवर गायब देख चोरी होने का पता चला। वहीं कमरे के बगल की गैलेरी में आभूषणों की खाली डिब्बियों पड़ी मिली।
पीड़ित ने बताया कि चोर आलमारी से 4.5 लाख रुपए, 4-5 सोने की अंगूठी, एक चेन, दो झुमकी, टीका व चांदी की 4 जोड़ी पायजेब चोरी कर ले गए। वहीं 10-10 रुपए व सौ रुपए के छोटे नोटों की गड्डियों को छोड गए। पत्नी के पर्स में रखे दो ढाई हजार रुपए को भी चोरों ने छुआ नहीं।

Hindi News / Karauli / Rajasthan News: चोरों ने महिला को टॉयलेट में किया बंद, चुरा ले गए 4.50 लाख रुपए व सोने-चांदी के जेवर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.