करौली

एक शिक्षित महिला दो घरों को रोशन करती है, उसकी शिक्षा विकास की भी कुंजी है: राजकुमारी

संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेड़कर के चित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ शुरु हुआ ये खास कार्यक्रम….

करौलीApr 01, 2018 / 11:42 pm

Vijay ram


करौली/हिण्डौनसिटी.
शिक्षा ही सामाजिक विकास की एकमात्र कुंजी है। इससे विकास की राह में आने वाले सभी द्वार स्वत: ही खुल जाते हैं।
 

यह बात विधायक राजकुमारी ने दानालपुर गांव के पास बनवारीपुर मोड़ पर आयोजित कीर्तन दंगल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कही। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेड़कर के चित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ शुरु हुए कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि सरकार की ओर से बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाएं संचालित हंै। एक शिक्षित महिला दो घरों को रोशन करती है। उन्होंने सामाजिक दहेज प्रथा, बाल विवाह आदि कुरीतियों पर रोक लगाने की बात कही।
जाटव समाज सुधार समिति के अध्यक्ष धर्मेराम बंशीवाल ने कहा कि सरकार एससीएसटी एक्ट में फेरबदल करना चाहती है। जिससे अनुसूचित जाति व जनजाति के लोगों पर उत्पीडऩ के मामले बढेंगे। उन्होने अदालत के आदेश के खिलाफ सोमवार को होने वाली हुंकार रैली में भाग लेने की अपील की। इससे पहले सेवानिवृत एएसपी नत्थीलाल जाटव, सामाजिक चेतना एवं विकास संस्थान के जिला संयोजक शांतिलाल करसोलिया, घनश्याम बृजवासी, रणजीत आदि ने विचार व्यक्त किए। इधर कीर्तन दंगल में कलाकारों ने धार्मिक एवं पौराणिक काव्य रचनाएं सुना श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान ओमप्रकाश चौधरी, बंटी जाटव, ब्रम्हसिंह आदि मौजूद थे।


समस्याओं पर की चर्चा
करौली.कोर्ट परिसर में रविवार को निशक्तजन आन्दोलन संघर्ष समिति की बैठक हुई। जिसमें पेंशन, पालनहार, स्कूटी योजना में धांधली, रेलवे पास आदि बिन्दुओं पर चर्चा की गई। प्रदेश संयोजक रतनलाल बैरवा ने बताया कि समस्यओं के निराकरण के लिए आगामी रणनीति के बारे में बताया। जिला संयोजक अब्दुल वाहिद ने एकजुट रहने की बात कही। अबरार काजी ने एकता बढ़ाने की बात कही। इस दौरान मीना देवी, बीना शर्मा, महाराजसिंह, फराहन खान, मुकेश माली आदि मौजूद रहे।
रैली निकाल दिया संदेश
करौली. स्काउट-गाइड की ओर से रविवार को रैली निकाली गई।इसमें बाल विवाह रोकने, स्वच्छता, एकता, अखण्डता का संदेश दिया। यह विभिन्न मार्गों से होती हुई गुजरी। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश राजौरिया, नगेन्द्र गौतम, अभय शास्त्री, नेमीचंद शर्मा आदि मौजूद रहे।
 

देशहित में करें कार्य
टोडाभीम. बालघाट में दीनदयाल युवा वाहिनी की बैठक मुख्य अतिथि दीनदयाल वाहिनी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महेन्द्र सिंह मीना की मौजूदगी में हुई। इसमें उन्होंने पार्टी के प्रति समर्पित रहने तथा एकजुट होकर कार्य करने की बात कही। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता ईमानदारी से कार्य करें। पार्टी के प्रति पूरी तरह निष्ठा होनी चाहिए। पार्टी से बड़ा देश होता है। कोई भी राजनीतिक दल देश से बड़ा नहीं हो सकता। ऐसे में देशहित की भावना रखनी चाहिए। बैठक को पवन कुमार जैमिनी ने भी संबोधित किया। बैठक में दीनदयाल युवा वाहिनी के टोडाभीम विधानसभा के मंत्री सुनील सिंह चौहानए बालघाट मण्डल के उपाध्यक्ष नीरेन्द्र कुमार, विपुल चौहान, महामंत्री रितिराज चौहान, शेर सिंह गुर्जर, उस्मान खान, राजकुमार महावर, दिशांत, संदीप चौहान जगदीश प्रसाद, गुरुदयाल भण्डारी, बचनसिंह भण्डारी, नन्ने खान आदि मौजूद रहे।

Hindi News / Karauli / एक शिक्षित महिला दो घरों को रोशन करती है, उसकी शिक्षा विकास की भी कुंजी है: राजकुमारी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.