समस्याओं पर की चर्चा
करौली.कोर्ट परिसर में रविवार को निशक्तजन आन्दोलन संघर्ष समिति की बैठक हुई। जिसमें पेंशन, पालनहार, स्कूटी योजना में धांधली, रेलवे पास आदि बिन्दुओं पर चर्चा की गई। प्रदेश संयोजक रतनलाल बैरवा ने बताया कि समस्यओं के निराकरण के लिए आगामी रणनीति के बारे में बताया। जिला संयोजक अब्दुल वाहिद ने एकजुट रहने की बात कही। अबरार काजी ने एकता बढ़ाने की बात कही। इस दौरान मीना देवी, बीना शर्मा, महाराजसिंह, फराहन खान, मुकेश माली आदि मौजूद रहे।
करौली. स्काउट-गाइड की ओर से रविवार को रैली निकाली गई।इसमें बाल विवाह रोकने, स्वच्छता, एकता, अखण्डता का संदेश दिया। यह विभिन्न मार्गों से होती हुई गुजरी। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश राजौरिया, नगेन्द्र गौतम, अभय शास्त्री, नेमीचंद शर्मा आदि मौजूद रहे।
टोडाभीम. बालघाट में दीनदयाल युवा वाहिनी की बैठक मुख्य अतिथि दीनदयाल वाहिनी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महेन्द्र सिंह मीना की मौजूदगी में हुई। इसमें उन्होंने पार्टी के प्रति समर्पित रहने तथा एकजुट होकर कार्य करने की बात कही। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता ईमानदारी से कार्य करें। पार्टी के प्रति पूरी तरह निष्ठा होनी चाहिए। पार्टी से बड़ा देश होता है। कोई भी राजनीतिक दल देश से बड़ा नहीं हो सकता। ऐसे में देशहित की भावना रखनी चाहिए। बैठक को पवन कुमार जैमिनी ने भी संबोधित किया। बैठक में दीनदयाल युवा वाहिनी के टोडाभीम विधानसभा के मंत्री सुनील सिंह चौहानए बालघाट मण्डल के उपाध्यक्ष नीरेन्द्र कुमार, विपुल चौहान, महामंत्री रितिराज चौहान, शेर सिंह गुर्जर, उस्मान खान, राजकुमार महावर, दिशांत, संदीप चौहान जगदीश प्रसाद, गुरुदयाल भण्डारी, बचनसिंह भण्डारी, नन्ने खान आदि मौजूद रहे।