scriptweather update: पांचना बांध के गेट खोलने को लेकर आई बड़ी खबर, अलर्ट जारी | karauli panchana dam opened latest update | Patrika News
करौली

weather update: पांचना बांध के गेट खोलने को लेकर आई बड़ी खबर, अलर्ट जारी

weather update : मानसून की विदाई के बाद जिले में चल रहे झमाझम बारिश के दौर के चलते बांध-तालाब लबालब होकर मुस्कुरा रहे हैं।

करौलीOct 10, 2022 / 06:06 pm

Kamlesh Sharma

panchana_dam.jpg

panchana dam

weather update : करौली। मानसून की विदाई के बाद जिले में चल रहे झमाझम बारिश के दौर के चलते बांध-तालाब लबालब होकर मुस्कुरा रहे हैं। जिले के सबसे बड़े पांचना बांध में पानी की जबरदस्त आवक हुई है और कुछ और पानी आते ही कभी भी बांध के गेट खुल सकते हैं। सोमवार को सुबह तक पांचना का जलस्तर 258.05 मीटर तक पहुंच गया, जबकि इस जलस्तर के 258.10 मीटर पार करने के बाद गेट खोलने की तैयारी है।

जल संसाधन विभाग के अधिकारी बांध में पानी आवक पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता सुशीलकुमार गुप्ता के अनुसार बांध का गेज 258.05 पहुंचा है, कुछ और पानी की आवक होने पर गेट खुल सकते हैं। इसे लेकर डाउन स्ट्रीम के गांवों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। ग्रामीणों को गंभीर नदी क्षेत्र में नहीं जाने और पशुओं को भी नदी क्षेत्र की ओर नहीं छोडऩे की अपील की गई है। गौरतलब है कि पांचना बांध की कुलभराव क्षमता 258.62 मीटर है।

यह भी पढ़ें

Weather Update : राजस्थान में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, बांधों के गेट खोले, आगे ऐसा रहेगा मौसम

इस बार मानसून के दौरान बांध में पानी की कम आवक हुई थी, लेकिन अब पिछले तीन दिन हुई तेज बारिश से बांध लबालब हो चुका है। इधर, मण्डरायल का 17 फीट का नींदर बांध रविवार को छलक उठा। कालीसिल बांध पर भी चादर चल रही है। मामचारी बांध में भी पानी की अच्छी आवक हुई है। इसके अलावा अन्य बांधों में भी पानी की आवक हुई है।

यह भी पढ़ें

weather update

e : राजस्थान में यहां भारी बारिश का अलर्ट, पार्वती बांध के 10 गेट खोले

https://youtu.be/ZB9Ls0MLKXA

Hindi News / Karauli / weather update: पांचना बांध के गेट खोलने को लेकर आई बड़ी खबर, अलर्ट जारी

ट्रेंडिंग वीडियो