जल संसाधन विभाग के अधिकारी बांध में पानी आवक पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता सुशीलकुमार गुप्ता के अनुसार बांध का गेज 258.05 पहुंचा है, कुछ और पानी की आवक होने पर गेट खुल सकते हैं। इसे लेकर डाउन स्ट्रीम के गांवों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। ग्रामीणों को गंभीर नदी क्षेत्र में नहीं जाने और पशुओं को भी नदी क्षेत्र की ओर नहीं छोडऩे की अपील की गई है। गौरतलब है कि पांचना बांध की कुलभराव क्षमता 258.62 मीटर है।
Weather Update : राजस्थान में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, बांधों के गेट खोले, आगे ऐसा रहेगा मौसम
इस बार मानसून के दौरान बांध में पानी की कम आवक हुई थी, लेकिन अब पिछले तीन दिन हुई तेज बारिश से बांध लबालब हो चुका है। इधर, मण्डरायल का 17 फीट का नींदर बांध रविवार को छलक उठा। कालीसिल बांध पर भी चादर चल रही है। मामचारी बांध में भी पानी की अच्छी आवक हुई है। इसके अलावा अन्य बांधों में भी पानी की आवक हुई है।