करौली

Karauli News: बेरखेड़ा में कुश्ती दंगल, भुसावर के बूचा पहलवान ने जीता दंगल

गांव बेरखेड़ा में गत दिवस भरे हनुमानजी के मेले में कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ। कुश्तियों में क्षेत्रीय सहित दूसरे राज्यों से आए पहलवानों ने दमखम दिखाया। 5100 रुपए इनामी अंतिम कुश्ती जीतकर भुसावर का बूचा पहलवान दंगल विजेता बना।

करौलीSep 14, 2024 / 05:49 pm

Santosh Trivedi

हिण्डौनसिटी. गांव बेरखेड़ा में कुश्ती दंगल में कुश्ती करवाते आयोजन समिति के सदस्य।

कुड़गांव। ग्राम पंचायत बूकना के प्रसिद्ध लोक देवता वीर तेजाजी का प्रतिवर्ष दसवीं के अवसर पर भरने वाला मेला शुक्रवार को आयोजित हुआ। मेले में विभिन्न आयोजन हुए। एक दिवसीय में झांकी सजाने के साथ पूजा अर्चना की गई और बंध काटे गए। कुश्ती दंगल भी हुआ। मेले में सपोटरा उपखंड क्षेत्र के कई गांवों के हजारों लोग पहुंचे और लोक देवता के दर्शन कर मनौती मांगी।
जहरीले जीव-जंतुओं से रक्षा करने की मनौती मांगी। इस अवसर पर गांव में कुश्ती दंगल का आयोजन भी हुआ। कुश्ती दंगल में राजस्थान सहित कई राज्यों के पहलवानों ने हिस्सा लेकर अपना दमखम दिखाया। कुश्ती दंगल में चंडीगढ़ के पहलवान सन्नी ने आखिरी कुश्ती जीतकर दंगल केसरी का खिताब जीता। सरपंच इंदर बाई व प्रतिनिधि घनश्याम मीणा ने बताया कि शुक्रवार को सुबह से वीर तेजाजी मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी।
दोपहर 3 बजे पुजारी कैलाश ने तेजाजी की दैविक शक्ति का प्रदर्शन करने के साथ जहरीले व जीव-जंतुओं से पीड़ित लोगों के बंध काटे। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कुश्ती दंगल में राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, हरियाणा आदि राज्यों के पहलवानों ने भाग लेकर दमखम दिखाया। दंगल में करीब 50 कुश्तियां लड़ी गई, जिसमें आखिरी 5100 रुपए की कुश्ती श्याम भरतपुर व सन्नी पहलवान चंडीगढ़ के बीच हुई, जिसमें सन्नी पहलवान ने श्याम पहलवान को पटखनी देकर दंगल केसरी का खिताब जीता। द्वितीय 3100 रुपए की कुश्ती नथन पहलवान नंगला तला ने जीती इस अवसर पर हजारों लोग कुश्ती दंगल देखने पहुंचे।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के सरकारी स्कूलों को लेकर बड़ी खबर, जानिए क्या नया होने वाला है

Hindi News / Karauli / Karauli News: बेरखेड़ा में कुश्ती दंगल, भुसावर के बूचा पहलवान ने जीता दंगल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.