करौली

यहां 8 लाख की मोरियां बेकार, पानी आगे नहीं निकल पाता तो घरों के आगे ही जमा हुआ है

अतिक्रमण को हटाने की मांग..

करौलीMar 16, 2018 / 10:38 pm

Vijay ram


करौली/हिण्डौन.
यहां वार्ड संख्या चार की खन्ना कॉलोनी में नगर परिषद की ओर से 8 लाख 41 हजार की लागत से बनवाई नालियों का उपयोग अतिक्रमण के कारण नहीं हो पा रहा है। वार्ड निवासी लोगों ने नगर परिषद के आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर नालियों सेे अतिक्रमण को हटाने की मांग की है।
 

वार्ड 4 के लोगों ने नप आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
वार्ड पार्षद उस्मान खान ने बताया कि नगर परिषद की ओर से वार्ड क्षेत्र की खन्ना कॉलोनी में 8 लाख 41 हजार की लागत से नालियों का निर्माण कराया है। यह कार्य एक माह पहले पूरा भी हो चुका है, लेकिन वार्ड में कई मकानों के आगे अतिक्रमण होने से नाली को जोड़ा नहीं जा सका है। इससे नाली का पानी आगे नहीं निकल पा रहा है। ऐसे में घरों के आगे गंदा पानी जमा हुआ है।
पार्षद ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए पूर्व में एसडीओ व नगर परिषद आयुक्त को ज्ञापन सौंपा जा चुका है, लेकिन नगर परिषद की ओर से नालियों के उपयोग में बाधक बने अतिक्रमण को हटाने की कोई कार्रवाई नही की जा रही है।
 

यह समस्या भी है यहां
यहां सड़क के दोनों ओर गाड़ियां खडी होने से जाम लगना आम बात हो चली है। बजीरपुर गेट जाने वाले रास्तों के अलावा करौली शहर में गौशाला के पास वाहन खड़ा रहने से दिन में कई बार जाम की स्थिति रहती है। सड़क के दोनों साइडों पर गाडिय़ां खड़ी रहने के कारण जाम लगने से लोगों को खासी परेशानी होती है। इस संबंध में पुलिस एवं कलेक्ट्रेट को सख्त कदम उठाने की जरूरत है। बजीरपुर गेट जाने वाले रास्तों के अलावा करौली शहर में गौशाला के पास वाहन खड़ा रहने से दिन में कई बार जाम की स्थिति रहती है। सड़क के दोनों साइडों पर गाडिय़ां खड़ी रहने के कारण जाम लगने से लोगों को खासी परेशानी होती है। इस संबंध में पुलिस एवं कलेक्ट्रेट को सख्त कदम उठाने की जरूरत है।

Hindi News / Karauli / यहां 8 लाख की मोरियां बेकार, पानी आगे नहीं निकल पाता तो घरों के आगे ही जमा हुआ है

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.