वार्ड पार्षद उस्मान खान ने बताया कि नगर परिषद की ओर से वार्ड क्षेत्र की खन्ना कॉलोनी में 8 लाख 41 हजार की लागत से नालियों का निर्माण कराया है। यह कार्य एक माह पहले पूरा भी हो चुका है, लेकिन वार्ड में कई मकानों के आगे अतिक्रमण होने से नाली को जोड़ा नहीं जा सका है। इससे नाली का पानी आगे नहीं निकल पा रहा है। ऐसे में घरों के आगे गंदा पानी जमा हुआ है।
यहां सड़क के दोनों ओर गाड़ियां खडी होने से जाम लगना आम बात हो चली है। बजीरपुर गेट जाने वाले रास्तों के अलावा करौली शहर में गौशाला के पास वाहन खड़ा रहने से दिन में कई बार जाम की स्थिति रहती है। सड़क के दोनों साइडों पर गाडिय़ां खड़ी रहने के कारण जाम लगने से लोगों को खासी परेशानी होती है। इस संबंध में पुलिस एवं कलेक्ट्रेट को सख्त कदम उठाने की जरूरत है। बजीरपुर गेट जाने वाले रास्तों के अलावा करौली शहर में गौशाला के पास वाहन खड़ा रहने से दिन में कई बार जाम की स्थिति रहती है। सड़क के दोनों साइडों पर गाडिय़ां खड़ी रहने के कारण जाम लगने से लोगों को खासी परेशानी होती है। इस संबंध में पुलिस एवं कलेक्ट्रेट को सख्त कदम उठाने की जरूरत है।