पूर्व में विभाग ने मशीनों के संचालन का जिम्मा ई-मित्र संचालकों को सौंपा था, जिससे आमजन को सरकारी व निजी क्षेत्र की करीब चार सौ योजनाओं का एक ही जगह पर लाभ मिल सके। लेकिन ई-मित्र प्लस ऑपरेटरों की विभिन्न मांग और देखरेख के अभाव में ये मशीनें धूल फांक रही हैं।
जिले में स्थापित हैं 303 ई-मित्र प्लस मशीनें
करौली जिले में पूर्ववर्ती सरकार की ओर से करौली जिला मुख्यालय समेत हिण्डौन, टोडाभीम, सपोटरा, नादौती, मंडरायल ब्लॉक में सरकारी कार्यालयों और भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर 303 ई-मित्र प्लस मशीनें लगाई गईं थी। लेकिन देखरेख के अभाव में कलक्ट्रेट समेत पंचायत समिति, नगर परिषद, तहसील कार्यालय, विद्युत विभाग, पीएचईडी विभाग, कॉलेज समेत विभिन्न कार्यालयों में आधी से अधिक ई-मित्र प्लस मशीनें धूल फांक रही हैं। हिण्डौन ब्लॉक के बाईजट्ट ग्राम पंचायत मुख्यालय पर लगी ई-मित्र प्लस मशीन चोरी हो गई। वहीं खरेटा और फुलवाड़ा ग्राम पंचायतों में लगी ई-मित्र प्लस मशीनें शॉर्ट सर्किट या अन्य किसी तकनीकी खामी की वजह से जल चुकी हैं।
करौली जिले में पूर्ववर्ती सरकार की ओर से करौली जिला मुख्यालय समेत हिण्डौन, टोडाभीम, सपोटरा, नादौती, मंडरायल ब्लॉक में सरकारी कार्यालयों और भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर 303 ई-मित्र प्लस मशीनें लगाई गईं थी। लेकिन देखरेख के अभाव में कलक्ट्रेट समेत पंचायत समिति, नगर परिषद, तहसील कार्यालय, विद्युत विभाग, पीएचईडी विभाग, कॉलेज समेत विभिन्न कार्यालयों में आधी से अधिक ई-मित्र प्लस मशीनें धूल फांक रही हैं। हिण्डौन ब्लॉक के बाईजट्ट ग्राम पंचायत मुख्यालय पर लगी ई-मित्र प्लस मशीन चोरी हो गई। वहीं खरेटा और फुलवाड़ा ग्राम पंचायतों में लगी ई-मित्र प्लस मशीनें शॉर्ट सर्किट या अन्य किसी तकनीकी खामी की वजह से जल चुकी हैं।
यह सुविधाएं हैं उपलब्ध
सूचना व प्रौद्योगिकी विभाग व राज्य सरकार की ओर से ई मित्र प्लस मशीन के माध्यम से चार सौ से अधिक योजनाओं का लाभ आमजन को उपलब्ध कराया जाता है। जिसमें मुख्यत वीडियो कॉन्फ्रेङ्क्षसग के माध्यम से वार्ता करने, गिरदावरी, जमाबंदी की नकल, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, मूल जाति प्रमाण पत्र, बिजली व पानी के बिल जमा करने सहित अन्य योजनाओं का लाभ मिल सकता है, लेकिन मशीनों का संचालन नहीं होने से आमजन को ई-मित्र केंद्र व सम्बंधित विभागों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।
सूचना व प्रौद्योगिकी विभाग व राज्य सरकार की ओर से ई मित्र प्लस मशीन के माध्यम से चार सौ से अधिक योजनाओं का लाभ आमजन को उपलब्ध कराया जाता है। जिसमें मुख्यत वीडियो कॉन्फ्रेङ्क्षसग के माध्यम से वार्ता करने, गिरदावरी, जमाबंदी की नकल, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, मूल जाति प्रमाण पत्र, बिजली व पानी के बिल जमा करने सहित अन्य योजनाओं का लाभ मिल सकता है, लेकिन मशीनों का संचालन नहीं होने से आमजन को ई-मित्र केंद्र व सम्बंधित विभागों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।
इनका कहना है
ई-मित्र प्लस मशीनों का संचालन राजीविका की महिला सदस्यों की ओर से किया जाएगा। विभाग की ओर से इसके आदेश मिले हैं। महिला सदस्यों को प्रशिक्षण प्रारंभ कर दिया है। जल्द ही ई-मित्र प्लस मशीनों का सफलता पूर्वक संचालन शुरु हो सकेगा।
विनोद कुमार, संयुक्त निदेशक, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, करौली।
ई-मित्र प्लस मशीनों का संचालन राजीविका की महिला सदस्यों की ओर से किया जाएगा। विभाग की ओर से इसके आदेश मिले हैं। महिला सदस्यों को प्रशिक्षण प्रारंभ कर दिया है। जल्द ही ई-मित्र प्लस मशीनों का सफलता पूर्वक संचालन शुरु हो सकेगा।
विनोद कुमार, संयुक्त निदेशक, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, करौली।