करौली

टाइगर रिजर्व के लिए प्रस्तावित वन क्षेत्र में मिला था बाघ का शव

करौली. बाघों के संरक्षण के लिए सरकार भले ही करौली, धौलपुर व भरतपुर के वन क्षेत्रों को मिलाकर प्रदेश का पांचवा टाइगर रिजर्व विकसित करने की तैयारी कर रही है, वहीं दूसरी ओर जिले के मासलपुर वन क्षेत्र में चार -पांच दिन पुराना बाघ का शव मिलने से वन विभाग की कार्यप्रणाली और मॉनिटङ्क्षरग पर सवाल खड़े हो गए हैं।

करौलीFeb 17, 2023 / 12:01 pm

Dinesh sharma

टाइगर रिजर्व के लिए प्रस्तावित वन क्षेत्र में मिला था बाघ का शव

करौली. बाघों के संरक्षण के लिए सरकार भले ही करौली, धौलपुर व भरतपुर के वन क्षेत्रों को मिलाकर प्रदेश का पांचवा टाइगर रिजर्व विकसित करने की तैयारी कर रही है, वहीं दूसरी ओर जिले के मासलपुर वन क्षेत्र में चार -पांच दिन पुराना बाघ का शव मिलने से वन विभाग की कार्यप्रणाली और मॉनिटङ्क्षरग पर सवाल खड़े हो गए हैं।
हालांकि मृत बाघ की पहचान पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हो पाएगी, लेकिन वन सूत्र इसे धौलपुर में विचरण करने वाली बाघिन टी-117 के दो में से किसी एक शावक को होने की संभावना जता रहे हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि धौलपुर के जंगलों में विचरण करने वाला बाघ करौली के वन क्षेत्र में पहुंच गया और वन विभाग उसकी टे्रङ्क्षकग नहीं कर पाया।
वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार बाघ के अंतिम संस्कार के बाद चिकित्सकों की टीम ने विसरा आदि के नमूने संकलित किए हैं। जिनको जांच के लिए बरेली, देहरादून, हैदराबाद स्थित प्रयोगशालाओं में भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट में ही मृत बाघ के नर-मादा होने से लेकर उसकी पहचान के अलावा मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। रणथम्भौर के वन अधिकारियों से भी बाघ के संबंध में जानकारी साझा की गई है। रिकॉर्ड का मिलान पूरा होने से बाघ की पहचान में मदद मिलेगी।
मुहआ खेड़ा व गुवरेंडा वन खंडों में छानबीन
वन अधिकारियों ने बताया कि जिस स्थान पर बाघ का शव मिला है। वहां पर विभाग की ओर से सघन छानबीन कराई जा रही है।

इसके लिए विभाग की ओर से एसीएफ विक्रम मीणा के नेतृत्व में एक पांच सदस्यीय टीम भी गठित की गई है। टीम की ओर से गुरुवार को धौलपुर- करौली वन क्षेत्र की सीमा के अलावा महुआखेड़ा व गुवरेंडा वनखंडों में सघन जांच की। पहाड़ी क्षेत्र स्थित गौशाला के पास गौवंश के कुछ कंकाल मिले है, तो वहीं एक तालाब के पास पेंथर के पगमार्क पाए गए हैं। इसके अलावा टीम को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
इनका कहना है ..
अभी तक मृत बाघ की पहचान नहीं हो सकी है। जहां तक बाघ की मौत के कारणों की बात है तो बाघ के नमूने जल्द ही प्रयोगशालाओंं में भिजवाए जाएंगे। प्रयोगशालाओं से रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
सुरेश मिश्रा, उपवन संरक्षक, करौली।

Hindi News / Karauli / टाइगर रिजर्व के लिए प्रस्तावित वन क्षेत्र में मिला था बाघ का शव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.