करौली

मंत्री के आदेश पर अतिक्रमण हटाने में शिथिलता, ग्रामीणों को मिली राहत

डांगड़ा घाटे से कुडग़ांव स्टेट हाईवे कार्य का किया निरीक्षण सपोटरा. ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री रमेश चंद मीना ने शुक्रवार को हाड़ौती क्षेत्र का दौरा कर डांगड़ा घाटे से कुडग़ांव स्टेट हाईवे सड़क मार्ग कार्य का निरीक्षण किया। सार्वजनिक निर्माण विभाग के इंजीनियरों को डांगड़ा घाटे पर पुलिया निर्माण कराने तथा खूबपुरा पुलिया की ऊंचाई बढ़ाने के निर्देश दिए। दूसरी ओर ग्रामीणों की शिकायत पर मंत्री ने 40-40 फिट के बजाय फतेहपुर तिराहे से कोली घाटे एवं बाजार में 30-30 फिट तक ही अतिक्रमण हटाने के लि

करौलीDec 31, 2022 / 12:31 pm

Jitendra

फोटो केप्सन.3112एसपीटी1. सपोटरा के हाडौती में निरीक्षण करते मंत्री रमेशचंद मीना।

मंत्री के आदेश पर अतिक्रमण हटाने में शिथिलता, ग्रामीणों को मिली राहत
डांगड़ा घाटे से कुडग़ांव स्टेट हाईवे कार्य का किया निरीक्षण

सपोटरा. ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री रमेश चंद मीना ने शुक्रवार को हाड़ौती क्षेत्र का दौरा कर डांगड़ा घाटे से कुडग़ांव स्टेट हाईवे सड़क मार्ग कार्य का निरीक्षण किया। सार्वजनिक निर्माण विभाग के इंजीनियरों को डांगड़ा घाटे पर पुलिया निर्माण कराने तथा खूबपुरा पुलिया की ऊंचाई बढ़ाने के निर्देश दिए। दूसरी ओर ग्रामीणों की शिकायत पर मंत्री ने 40-40 फिट के बजाय फतेहपुर तिराहे से कोली घाटे एवं बाजार में 30-30 फिट तक ही अतिक्रमण हटाने के लिए विभाग को पाबंद किया।
फतेहपुर तिराहे से कोली घाटे तक 70 लोगों को 40-40 फीट तक अतिक्रमण हटाने के सार्वजनिक निर्माण विभाग ने नोटिस जारी किए थे। जिसकी ग्रामीणों ने पंचायत मंत्री से बेघर होने की शिकायत की थी।
डांगडा घाट पर पुलिया निर्माण के निर्देश

डांगडा घाटे से हाडौती तथा फतेहपुर,चिंगीपुरा आदि गांवों तक स्टेट हाईवे का निर्माण 84 करोड़ की लागत से होगा। जिसमें 56 किमी सड़क निर्माण कराना प्रस्तावित है। इस स्टेट हाईवे पर 7 मीटर चौड़ी सड़क एवं 7 मीटर चौड़ी पुलिया का निर्माण कराया जाना है। जिसके लिए मलारना रेलवे स्टेशन से कुडग़ांव तक क्षेत्रवासियों को लाभ मिलेगा। वहीं डांगडा घाटे पर पुलिया निर्माण से बारिश में टापू बनने वाले हाड़ौती क्षेत्र के 45 गांवों के लोगों को सुविधा मिलेगी।
इधर पंचायत मंत्री ने बारिश के दिनों में टूटी भूरीपहाड़ी से हाडौती की 2 किमी क्षतिग्रस्त पुलिया का निरीक्षण भी किया। ग्रामीणों ने पुलिया के क्षतिग्रस्त हो जाने से सपोटरा क्षेत्र के लोगों को सवाईमाधोपुर तक जाने में रास्ता अवरुद्ध होने की शिकायत की। जिस पर मंत्री ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के मंत्री से मिलकर शीघ्र ही नई पुलिया का निर्माण करवाने का आश्वासन दिया।
बिजली-खाद की बताई समस्याएं

क्षेत्र के लोगों ने मंत्री को बिजली और खाद की समस्या से भी अवगत कराया। मंत्री ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। इससे पहले ग्रामीणों ने पंचायती राज मंत्री का जगह-जगह स्वागत किया। मंत्री ने हनुमान मंदिर पर चल रही भागवत कथा में भी शिरकत की। इस दौरान उपखंड अधिकारी राजकेश मीना, सानिवि के अधिशाषी अभियंता शरत लाल मीना, पुलिस उपाधीक्षक मुनेश कुमार मीना, पूर्व चैयरमैन हुकम मीना, सुरेश गज्जूपुरा, उपप्रधान प्रतिनिधि मुकेश गोठरा, हरिओम मसावता आदि मौजूद रहे।

Hindi News / Karauli / मंत्री के आदेश पर अतिक्रमण हटाने में शिथिलता, ग्रामीणों को मिली राहत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.