करौली

सुरक्षित मातृत्व आश्वासन कार्यक्रम से मिलेगा गुणवत्तापूर्ण उपचार

करौली. गर्भवती महिलाओं, प्रसूताओं और शिशुओं को सरकारी अस्पतालों में गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाओं के लिए सुरक्षित मातृत्व आश्वासन कार्यक्रम शुरू हुआ है।

करौलीNov 22, 2021 / 08:02 pm

Dinesh sharma

सुरक्षित मातृत्व आश्वासन कार्यक्रम से मिलेगा गुणवत्तापूर्ण उपचार

करौली. गर्भवती महिलाओं, प्रसूताओं और शिशुओं को सरकारी अस्पतालों में गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाओं के लिए सुरक्षित मातृत्व आश्वासन कार्यक्रम शुरू हुआ है। यह कार्यक्रम में जिले में सुमन सप्ताह के रूप में 22 से 27 नवम्बर तक मनाया जाएगा, जिसमें विभिन्न गतिविधियां आयोजित होंगे।
स्वास्थ्य भवन परिसर में सुमन सप्ताह के अन्र्तगत बैठक का आयोजन कर मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनशचंद मीना ने कहा कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम सरकार की ओर से चलाए जा रहे हैं। सभी कार्यक्रमों को एकीकृत कर सुरक्षित मातृत्व आश्वासन कार्यक्रम शुरू किया है, जिसके तहत गर्भवती महिलाओं, प्रसूताओं और शिशुओं को सरकारी अस्पतालों में गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाओं में इजाफा हो सकेगा।
इस दौरान उन्होंने कार्मिकों-अधिकारियों से सप्ताह के तहत आयोजित होने वाली गतिविधियों को लेकर चर्चा की। बैठक में डीपीएम आषुतोष पांडेय, डीएनओ रूपसिंह धाकड़, डीएएम सुश्रुत शर्मा, आईईसी समन्वयक लखनसिंह लोधा सहित संबंधित कार्मिक मौजूद रहे।

Hindi News / Karauli / सुरक्षित मातृत्व आश्वासन कार्यक्रम से मिलेगा गुणवत्तापूर्ण उपचार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.