बड़ा बाजार में यात्रा का स्वागत किया गया। इस दौरान ओमप्रकाश जिंदल भोजनशाला वाले, मदन मोहन जिंदल, पुरुषोत्तम बजाज, पिंकू रेडीमेड, पवन, सोनू लोहिया,अंकित सीए, निजी बस ऑपरेटर्स अध्यक्ष मोहन गर्ग, रामराज सर्राफ, रमेश गोयल, श्याम नाई सहित अन्य मौजूद थे।
कलश यात्रा में गूंजे जयकारे
करौली. यहां हाथीघटा स्थित हनुमान मंदिर में शिव परिवार की स्थापना को लेकर पांच दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान चल रहे हैं। इसके तहत बुधवार को कलश यात्रा निकाली गई। हाथीघटा 132 केवी कॉलोनी से शुरू हुई कलशयात्रा स्टेडियम, हाथीघटा होते हुए मंदिर पहुंची। इस दौरान महिलाएं सिर पर कलश रख मंगल गीत गाते हुए चल रही थी। इससे माहौल धर्ममय हो उठा। पंडित आचार्य एमएन तिवाड़ी द्वारा धार्मिक अनुष्ठान कराए जा रहे हैं।
करौली. यहां हाथीघटा स्थित हनुमान मंदिर में शिव परिवार की स्थापना को लेकर पांच दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान चल रहे हैं। इसके तहत बुधवार को कलश यात्रा निकाली गई। हाथीघटा 132 केवी कॉलोनी से शुरू हुई कलशयात्रा स्टेडियम, हाथीघटा होते हुए मंदिर पहुंची। इस दौरान महिलाएं सिर पर कलश रख मंगल गीत गाते हुए चल रही थी। इससे माहौल धर्ममय हो उठा। पंडित आचार्य एमएन तिवाड़ी द्वारा धार्मिक अनुष्ठान कराए जा रहे हैं।