करौली

चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक ने चिकित्साधिकारियों की ली बैठक और दिए यह निर्देश

करौली. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. प्रशांतकुमार ने यहां मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।

करौलीAug 12, 2021 / 08:23 pm

Dinesh sharma

चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक ने चिकित्साधिकारियों की ली बैठक और दिए यह निर्देश

करौली. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. प्रशांतकुमार ने यहां मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने प्रजनन और शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में कमजोर प्रगति वाले ब्लॉकों में प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। बैठक में सीएमएचओ डॉ. दिनेशचंद मीना की उपस्थिति में संयुक्त निदेशक ने चिकित्सा अधिकारियों को प्रगति के लिए हरसंभव प्रयास करने पर जोर दिया।
संयुक्त निदेशक ने बैठक में आरसीएच गतिविधियों के प्रत्येक पहलु की गहन समीक्षा की और शिशुओं को बीमारियों प्रतिरक्षित टीका समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने आशंकित तीसरी लहर से बचाव के लिए कोविड टीकाकरण को गति देने और आवश्यक तैयारियां समय पर पूरी करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान उन्होंने सपोटरा और गुढ़ाचंद्रजी ब्लॉक में एएनसी, डिलेवरी, परिवार नियोजन साधनों की प्रदायगी और अन्य गतिविधियां से रूबरू होकर कमियों को समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में बीसीएमओ करौली डॉ. जयंतीलाल मीना, बीसीएमओ गुढाचंद्रजी डॉ. जगराममीना, बीसीएमओ सपोटरा डॉ. धर्मेन्द्र गुर्जर और डीपीएम आशुतोष पांडेय मौजूद रहे।

Hindi News / Karauli / चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक ने चिकित्साधिकारियों की ली बैठक और दिए यह निर्देश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.