करौली

करौली डिपो का हो स्वतंत्र संचालन: रोडवेज डिपो के संचालन की जोर पकड़ रही मांग

करौली. जिला मुख्यालय पर रोडवेज डिपो के स्वतंत्र संचालन की मांग जोर पकड़ रही है।

करौलीJul 15, 2021 / 08:39 pm

Dinesh sharma

करौली डिपो का हो स्वतंत्र संचालन: रोडवेज डिपो के संचालन की जोर पकड़ रही मांग

करौली. जिला मुख्यालय पर रोडवेज डिपो के स्वतंत्र संचालन की मांग जोर पकड़ रही है। इसे लेकर शहरवासियों द्वारा को जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग को ज्ञापन सौंपकर डिपो के स्वतंत्र संचालन की मांग की। करौली विकास मंच के तत्वावधान में मंच के संयोजक बबलू शुक्ला सहित राजस्थान पेंशनर्स मंच के जिलाध्यक्ष दिनेशचन्द चतुर्वेदी, पूर्व पार्षद अरुण सारस्वत, ललित हरदैनिया, गिरधारी भगत, अरुण शर्मा, आशीषकांत, मेघराज पाल, मनोज चतुर्वेदी, खुशबिहारी व्यास आदि द्वारा सौंपे ज्ञापन में बताया कि करौली के रोडवेज डिपो का उद्घाटन वर्ष 2012 में हो गया, लेकिन इसका संचालन हिण्डौन डिपो के अधीन हो रहा है, ऐसे में करौली सहित अन्य जिले के अन्य क्षेत्रों के बाशिंदों को समुचित परिवहन सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है।
लम्बी दूरी की भी यहां से बसों का अभाव है। ज्ञापन में यह भी बताया गया कि अप्रेल माह में करौली डिपो को रोडवेज मुख्यालय की ओर से रोडवेज के भरतपुर जोन में सर्वाधिक राजस्व आय अर्जित करने पर जोनल डिपो ऑफ दा मन्थ घोषित किया गया था। डिपो का स्वतंत्र रूप से संचालन हो तो क्षेत्र के लोगों को परिवहन सुविधाओं में इजाफा होगा। गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका की ओर से करौली डिपो के स्वतंत्र संचालन को लेकर शृंख्लाबद्ध खबरें प्रकाशित की जा रही हैं।
ज्ञापन में डिपो के अलावा मण्डरायल मार्ग स्थित जिला चिकित्सालय के नवीन भवन तक के क्षतिग्रस्त रास्ते का निर्माण और रोशनी व्यवस्था की भी मांग की गई है। बताया गया है कि रास्ते के क्षतिग्रस्त होने से रोगी व उनके परिजनों को परेशानी होती है। इसी क्रम में महात्मा गांधी विद्यालय को पुराने जेल भवन में शिफ्ट कराने, टीबी हॉस्पीटल में एक्सरे की सुविधा शुरू कराने, राजकीय महाविद्यालय में पूर्व में संचालित विधि कक्षाओं का पुन: संचालन कराने तथा शहर में अन्य मोक्षधामों का निर्माण कराने की भी मांग की गई है। इस दौरान कलक्टर ने रोडवेज डिपो सहित अन्य मांगों को लेकर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

Hindi News / Karauli / करौली डिपो का हो स्वतंत्र संचालन: रोडवेज डिपो के संचालन की जोर पकड़ रही मांग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.