करौली

दोपहर से शाम तक छाए रहे बदरा, इसके बाद…

करौली. जिला मुख्यालय सहित क्षेत्र में मानसून की बेरुखी जारी है।

करौलीJul 12, 2021 / 08:17 pm

Dinesh sharma

दोपहर से शाम तक छाए रहे बदरा, इसके बाद…

करौली. जिला मुख्यालय सहित क्षेत्र में मानसून की बेरुखी जारी है। जिला मुख्यालय पर सोमवार को दूसरे दिन भी आसमां में बादल तो छाए रहे, लेकिन बरसे नहीं। कुछ समय के लिए बूंदाबांदी होकर रह गई। इससे लोग मायूस हुए। हालांकि बूंदाबांदी और बादल छाने से तापमान में कुछ कमी आई। इससे पहले रविवार को भी बादल तो खूब छाए, लेकिन बारिश नहीं हुई।
करौली में सुबह से ही मौसम साफ रहा और धूप और उसमभरी गर्मी से लोग व्याकुल रहे। दोपहर करीब दो बजे आसमान में बादल छाए तो बारिश की उम्मीद की जाने लगी, लेकिन तीसरे पहर कुछ समय के लिए बूंदाबांदी ही हुई। इसके बाद देर शाम तक बारिश छाए रहे, लेकिन बिन बरसे ही बादल लौट गए। हालांकि बूंदाबांदी और दो दिन से बादल छाने से तापमान में गिरावट आई और मौसम सुहावना हो गया। इससे उमसभरी गर्मी से लोगों को राहत मिली।
गौरतलब है कि जिलेभर में अभी तक मानसून की अच्छी बारिश का इंतजार बना हुआ है। वहीं बारिश के अभाव में जिले में खरीफ फसल की बुवाई भी प्रभावित हो रही है।

Hindi News / Karauli / दोपहर से शाम तक छाए रहे बदरा, इसके बाद…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.