इससे पहले राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से रामद्वारा के समीप स्थित संघ कार्यालय पर शनिवार से रामचरित मानस का पाठ शुरू हुआ। रविवार को रामायण पाठ के समापन पर सामाजिक समरसता हवन-यज्ञ हुआ। इसमें 21 जोड़ों ने भाग लिया।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारी विपिन कुमार शर्मा ने बताया कि प्रकृति एवं पर्यावरण की शुद्धता के साथ सर्वमंगल की कामना और कोरोना की तीसरी लहर के निष्प्रभावी होने की कामना को लेकर 11 कुण्डीय हवन-यज्ञ किया। इसमें 21 जोड़ों ने भाग लेकर विश्व मंगल की कामना से आहुतियां दी। संघ के सवाईमाधोपुर विभाग प्रचारक मुकेश कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया।