scriptपुलिस ने दबोचा स्मैक तस्कर, 133 ग्राम स्मैक जब्त, 10 लाख रुपए बताई जा रही कीमत | karauli news | Patrika News
करौली

पुलिस ने दबोचा स्मैक तस्कर, 133 ग्राम स्मैक जब्त, 10 लाख रुपए बताई जा रही कीमत

करौली. पुलिस की ओर से अवैध मादक पदार्थांे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला स्पेशल पुलिस टीम (डीएसटी) तथा कुडग़ांव थाना पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए सलेमपुर घाटी से एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार कर उससे 133 ग्राम स्मैक जब्त की है

करौलीOct 15, 2020 / 10:06 pm

Dinesh sharma

पुलिस ने दबोचा स्मैक तस्कर, 133 ग्राम स्मैक जब्त, 10 लाख रुपए बताई जा रही कीमत

पुलिस ने दबोचा स्मैक तस्कर, 133 ग्राम स्मैक जब्त, 10 लाख रुपए बताई जा रही कीमत

करौली. पुलिस की ओर से अवैध मादक पदार्थांे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला स्पेशल पुलिस टीम (डीएसटी) तथा कुडग़ांव थाना पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए सलेमपुर घाटी से एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार कर उससे 133 ग्राम स्मैक जब्त की है, जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी झालावाड़ जिले के रतलाई थानान्तर्गत गिरधरपुरा निवासी चन्द्रलाल पुत्र शिवलाल तंवर है।
जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने गुरुवार को यहां पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पत्रकारवार्ता में बताया कि पुलिस की ओर से अवैध मादक पदार्थों के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कुडग़ांव थानाधिकारी ओमेन्द्र सिंह को अवैध बजरी परिवहन की नाकाबंदी के लिए आदेश दिए गए थे। जिला स्पेशल टीम के सदस्य हैडकांस्टेबल रविन्द्र सिंह, कांस्टेबल नरेन्द्र सिंह को सूचना मिली कि एक जना अवैध मादक पदार्थ लेकर गंगापुरसिटी की ओर से करौली की तरफ आ रहा है। इस पर जिला स्पेशन टीम प्रभारी यदुवीरसिंह को सूचना दी गई। डीएसटी प्रभारी ने कुडग़ांव थानाधिकारी से वार्ता कर हैडकांस्टेबल रविन्द्र सिंह को मय टीम के थाना कुडग़ांव नाकाबंदी पॉइंट के लिए रवाना किया।
नाकाबंदी के दौरान एक जना बिना नम्बर की मोटरसाइकिल लेकर गंगापुरसिटी की ओर से करौली की तरफ आता नजर आया। जो पुलिस टीम को देख बाइक को वापस मोड कर भागने की कोशिश करने लगा। संदेह होने पर पुलिस ने पीछा कर उसे दबोच लिया। पूछताछ में उसने स्वयं का नाम चन्द्रलाल पुत्र शिवलाल तंवर निवासी गिरधरपुरा थाना रतलाई जिला झालावाड़ बताया। तलाशी के दौरान उसके पेंट से एक प्लास्टिक थैली में 133 ग्राम स्मैक मिली। इस पर स्मैक को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी ने बताया कि आरोपी से मादक पदार्थ खरीदने तथा बेचने के संबंध में गहनता से पूछताछ की जा रही है। टीम में डीएसटी प्रभारी युदवीरसिंह, हैडकांस्टेबल रविन्द्र सिंह, कांस्टेबल नरेन्द्र सिंह, संदीपकुमार, विक्रम, नमोनारायण, एसके, जसवंत, अभय, थानाधिकारी कुडग़ांव ओमेन्द्र सिंह शामिल थे। टीम को पुलिस अधीक्षक की ओरसे नकद इनाम व प्रसंशा पत्र से पुरस्कृत किया जाएगा।
तीन माह में 16 कार्रवाई, 20 से अधिक गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि गत करीब साढ़े तीन माह में जिले के विभिन्न थाना पुलिस एवं डीएसटी ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाकर लगातार कार्रवाई की हैं। इनमें 16 कार्रवाई कर 20 से अधिक आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। इनमें डेढ़ सौ ग्राम से अधिक स्मैक जब्त की जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि 12 जुलाई को हिण्डौन में एक जने को गिरफ्तार कर 6 ग्राम 100 मिलीग्राम, मण्डरायल पुलिस द्वारा ईडरकापुरा से आरोपी को गिरफ्तार कर 20 किलो गांजा जब्त किया गया। इसी प्रकार 10 अगस्त को हिण्डौन पुलिस द्वारा बाईपास हिण्डौन से आरोपी को गिरफ्तार कर 6 ग्राम 260 मिलीग्राम स्मैक, करौली कोतवाली द्वारा 18 अगस्त को रीको क्षेत्र से आरोपी को गिरफ्तार कर 30 ग्राम 510 मिलीग्राम स्मैक, एक सितम्बर को करौली कोतवाली द्वारा दुर्गेसी घटा से आरोपी को गिरफ्तार कर 12 ग्राम 80 मिलीग्राम, 2 सितम्बर को हिण्डौन सदर पुलिस द्वारा मनेमा पाल से आरोपी को गिरफ्तार कर 5 ग्राम 50 मिलीग्राम स्मैक, 11 सितम्बर को सदर हिण्डौन द्वारा गंगापुर रोड जमालपुर से आरोपी को गिरफ्तार कर 200 ग्राम गांजा बरामद किया गया।
इसी प्रकार 15 सितम्बर को कोतवाली करौली द्वारा पांचना पुल करौली से आरोपी को गिरफ्तार कर 5.75 ग्राम स्मैक, 18 सितम्बर को सपोटरा पुलिस द्वारा पीलोदापुरा से आरोपी को गिरफ्तार कर 6 ग्राम स्मैक, 18 सितम्बर को नई मण्डी हिण्डौन थाना पुलिस द्वारा अनाज मण्डी हिण्डौन से आरोपी को गिरफ्तार कर 5.210 ग्राम स्मैक व एक मोटरसाइकिल जब्त की गई।
इसी प्रकार हिण्डौन सदर पुलिस द्वारा खेड़ा तिराहा से आरोपी को गिरफ्तार कर 4.840 ग्राम गांजा, 16 सितम्बर को हिण्डौन पुलिस द्वारा केशवपुरा से आरोपी को गिरफ्तार कर 6.30 ग्राम स्मैक, एक अक्टूबर को हिण्डौन पुलिस द्वारा बीएड कॉलेज के समीप से तीन जनों को गिरफ्तार कर 14 किलो गांजा जब्त किया गया।
इसी प्रकार 6 अक्टूबर को कुडग़ांव पुलिस द्वारा मोहनपुर घाटी से आरोपी को गिरफ्तार कर 6 ग्राम स्मैक, 9 अक्टूबर को हिण्डौन सदर पुलिस द्वारा दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 150 ग्राम स्मैक तथा 15 अक्टूबर को कुडग़ांव पुलिस व डीएसटी द्वारा सलेमपुर घाटी से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर 133 ग्राम स्मैक बरामद की गई है।

Hindi News / Karauli / पुलिस ने दबोचा स्मैक तस्कर, 133 ग्राम स्मैक जब्त, 10 लाख रुपए बताई जा रही कीमत

ट्रेंडिंग वीडियो