करौली

आखिर शुरू हुई एमसीएच में ब्लड स्टोरेज, 9 माह पहले मिला था लाइसेंस

करौली. रक्त की खातिर की दर्द झेलने को मजबूर प्रसूताओं को अब राहत मिल सकेगी।

करौलीMar 24, 2020 / 09:24 pm

Dinesh sharma

आखिर शुरू हुई एमसीएच में ब्लड स्टोरेज, 9 माह पहले मिला था लाइसेंस

करौली. रक्त की खातिर की दर्द झेलने को मजबूर प्रसूताओं को अब राहत मिल सकेगी। स्थानीय चिकित्सालय प्रशासन को लम्बे समय बाद आखिर मातृ एवं शिशु संस्थान (एमसीएच) में ब्लड स्टोरेज को चालू करने की सुध आई और एमसीएच में ब्लड स्टोरेज शुरू किया गया है। इससे पहले चिकित्सालय प्रशासन ब्लड स्टोरेज के लाइसेंस को करीब 9 माह से फाइलों में दबाकर बैठा था, जिसके चलते रक्त जरुरतमंदों को परेशानी झेलनी पड़ रही थी।
ब्लड स्टोरेज की शुरूआत होने के साथ उसमें कार्मिक लगाकर 16 यूनिट रक्त उपलब्ध कराया गया है।

करौली में सामान्य चिकित्सालय वर्तमान में दो स्थानों पर संचालित हो रहा है। शहर में स्थित पुराने भवन में संचालित अस्पताल में वर्तमान में ब्लड बैंक है, जबकि मण्डरायल रोड के नवीन भवन में एमसीएच यूनिट करीब दो वर्ष पहले शिफ्ट कर दी गई थी। लेकिन वहां ब्लड के अभाव में परेशानी सामने आने लगी। प्रसूताओं के ऑपरेशन या गर्भवती महिलाओं में खून की कमी होने के दौरान यह बड़ी समस्या सामने आती।
ऐसे में गर्भवती महिलाओं-प्रसूताओं के लिए करीब 7 किलोमीटर दूर शहर के अस्पताल से रक्त की व्यवस्था करके ले जाना उनके परिजनों को मुश्किलभरा होता था। सूत्रों के अनुसार अब एमसीएच यूनिट में ही ब्लड स्टोरेज शुरू होने से एमसीएच में ही रक्त उपलब्ध हो सकेगा। वहां पर रक्त की क्रॉस जांच हो जाएगी। हालांकि अन्य जांच व बदले में रक्त देने आदि प्रक्रिया शहर के पुराने भवन की ब्लड बैंक में ही होगी।
गौरतलब है कि गत वर्ष जून माह में जिला औषधि निरीक्षक की रिपोर्ट के बाद जयपुर से चिकित्सालय प्रशासन को एमसीएच में ब्लड स्टोरेज का लाइसेंस जारी किया गया था। उस दौरान चिकित्सालय प्रशासन ब्लड स्टोरेज के संचालन की तैयारियों में भी जुट गया और उम्मीद की गई थी कि जल्द एमसीएच में ब्लड स्टोरेज शुरू हो जाएगा, लेकिन बाद में चिकित्सालय प्रशासन इसे शुरू नहीं करने के प्रति यह कहकर सुस्त पड़ गया कि प्रशिक्षित स्टाफ का टोटा है, लेकिन अब जाकर ब्लड स्टोरेज शुरू हुई है।
गौरतलब है कि इस मामले को लेकर राजस्थान पत्रिका में प्रमुखता से खबरें प्रकाशित की गई थी।

शुरू कर दी है ब्लड स्टोरेज
नवीन भवन के एमसीएच यूनिट में ब्लड स्टोरेज शुरू कर दी गई है। इससे रक्त जरुरतमंदों को राहत मिलेगी।
डॉ. दिनेश गुप्ता, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, करौली

Hindi News / Karauli / आखिर शुरू हुई एमसीएच में ब्लड स्टोरेज, 9 माह पहले मिला था लाइसेंस

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.