रोडवेज सूत्रों के अनुसार राजस्थान परिवहन निगम द्वारा सुगम और आरामदायक यात्रा के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों से भी वातानुकूलित बस सेवा शुरू की जाएगी। जिससें राजधानी व संभाग मुख्यालय के अलावा दूसरे जिला मुख्यालय व बड़े शहरों के लोगों को रोडवेज की एसी सुविधा का लाभ मिल सके। इसके लिए रोडवेज द्वारा करौली सहित प्रदेश की 13 डिपो को एसी बसें मुहैया कराई जाएंगी।
डीजल व किलोमीटर के आधार पर बसें कांट्रेक्टर पर लेने के लिए गत दिनों रोडवेज निगम ने टेंडर जारी कर प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है। इसके तहत फार्मों से बीएस-6 श्रेणी की टू बाई टू की 30 न्यू डीलक्स बस चाही गई है। टेण्डर 29 जनवरी को राज्य स्तर पर खोले जाएंगे। रोडवेज मुख्यालय स्तर पर चल रही इस कवायद से जिले के लोगों लबी दूरी के सफर के लिए एसी में आरामदायक यात्रा की सुविधा मिलने की उम्मीद बंधी है।