करौली

Rajasthan: कलक्टर का सराहनीय कदम, किसानों की मांग के अनुसार समय पर बिजली देने के दिए निर्देश

राजस्थान में रबी की फसल के मद्देनजर किसानों की मांग के अनुसार समय पर बिजली आपूर्ति के लिए कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

करौलीNov 16, 2024 / 12:01 pm

Lokendra Sainger

रबी की फसल के मद्देनजर किसानों की मांग के अनुसार विद्युत निगम के अधिकारी व कर्मचारी ग्रामीण क्षेत्र में समय पर विद्युत आपूर्ति करवाना सुनिश्चित करें, ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नही करना पड़े। यह निर्देश कलक्टर नीलाभ सक्सैना ने गुरुवार को ग्राम पंचायत सलेमपुर में आयोजित रात्रि चौपाल में आमजन की समस्याओं पर दिए। ऐसे में अब किसानों को मांग के अनुसार समय पर बिजली मिलने से कृषि कार्य में सुविधा मिलेगी।
जनसुनवाई के दौरान रात्रि चौपाल में कलक्टर के समक्ष अतिक्रमण हटवाने, प्रधानमंत्री आवास योजना, एनएफएसए में नाम जुड़वाने, नरेगा के तहत रोजगार दिलवाने, बिजली का बिल कम करने, ट्रांसफार्मर बदलने, खेल मैदान बनवाने, विद्युत विभाग की ट्रिपिंग की समस्या का निस्तारण करवाने, पेयजल की समस्या का निस्तारण करवाने, सहित ग्रामीणों एवं परिवादियों के द्वारा विभिन्न विभागों के प्रकरण प्राप्त हुए। इस पर करौली कलक्टर ने प्रत्येक प्रकरण की सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को शीघ्रता से कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
कलक्टर ने चौपाल में स्कूल में अध्यापकों के समय पर उपस्थित होने, चिकित्सा अधिकारियों को दवाईयों की उपलब्धता, आंगनबाडी केन्द्रों में पोषाहार समय पर वितरित के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक बीडी शर्मा, पशुपालन के संयुक्त निदेशक डॉ. गंगासहाय मीणा, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक धर्मेन्द्र मीणा, उद्यान विभाग के उप निदेशक रामलाल जाट सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें

पांचना बांध का होगा कायाकल्प, 20 साल में पहली बार गेटों की होगी मरम्मत

Hindi News / Karauli / Rajasthan: कलक्टर का सराहनीय कदम, किसानों की मांग के अनुसार समय पर बिजली देने के दिए निर्देश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.