जनसुनवाई के दौरान रात्रि चौपाल में कलक्टर के समक्ष अतिक्रमण हटवाने, प्रधानमंत्री आवास योजना, एनएफएसए में नाम जुड़वाने, नरेगा के तहत रोजगार दिलवाने, बिजली का बिल कम करने, ट्रांसफार्मर बदलने, खेल मैदान बनवाने, विद्युत विभाग की ट्रिपिंग की समस्या का निस्तारण करवाने, पेयजल की समस्या का निस्तारण करवाने, सहित ग्रामीणों एवं परिवादियों के द्वारा विभिन्न विभागों के प्रकरण प्राप्त हुए। इस पर करौली कलक्टर ने प्रत्येक प्रकरण की सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को शीघ्रता से कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
कलक्टर ने चौपाल में स्कूल में अध्यापकों के समय पर उपस्थित होने, चिकित्सा अधिकारियों को दवाईयों की उपलब्धता, आंगनबाडी केन्द्रों में पोषाहार समय पर वितरित के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक बीडी शर्मा, पशुपालन के संयुक्त निदेशक डॉ. गंगासहाय मीणा, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक धर्मेन्द्र मीणा, उद्यान विभाग के उप निदेशक रामलाल जाट सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।