करौली

Karauli-Dholpur Loksabha Result Live: करौली-धौलपुर सांसद से भजनलाल आगे? पिछड़ गई भाजपा उम्मीदवार

Karauli-Dholpur Loksabha Result Live: करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी इंदु देवी जाटव और कांग्रेस के उम्मीदवार भजनलाल जाटव के बीच कड़ा मुकाबला है। यहां जानें सबसे पहले सटीक परिणाम…

करौलीJun 04, 2024 / 09:38 am

Lokendra Sainger

Karauli-Dholpur Result Live: राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों के लिए आज 29 स्थानों पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू हो गई है। मतगणना राउंड के हिसाब से टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र के बाद करौली-धौलुपर लोकसभा क्षेत्र का रिजल्ट आ सकता है। मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हो गई है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट के मत गिने जाएंगे। जिसके बाद ईवीएम के मतों की गिनती शुरू होगी।
-भाजपा प्रत्याशी इंदु देवी को पहले राउंड में 24495 मिले। कांग्रेस प्रत्याशी भजन लाल 27508 मिले। बीएसपी विक्रम सिंह को 776 मत मिले। फिलहाल कांग्रेस प्रत्याशी 3013 मतों से आगे चल रहे है।
-पहले राउंड के बाद करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी इंदु देवी 2000 मतो से आगे।

-करौली-धौलपुर लोकसभा सीट से फिलहाल भाजपा की उम्मीदवार इंदु देवी जाटव आगे चल रही है। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी भजनलाल जाटव पीछे है।
करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी ने दो बार के सांसद मनोज राजोरिया का टिकट काटकर इंदू देवी जाटव को उम्मीदवार बनाया है। जिनकी टक्कर गहलोत सरकार में पूर्व मंत्री रहे भजनलाल जाटव से हैं।

जानिए ऐसे मिलेगी आपको जीत-हार की जानकारी

सुबह 8.30 बजे: ईवीएम के मतों की गिनती
सुबह 9.15 बजे: पहला रुझान
दोपहर डेढ़ बजे तक: पहला परिणाम
दोपहर 3 से 4 बजे तक: मतगणना पूरी

120 राउंड की होनी है वोटिंग

विधानसभावार सबसे कम मतगणना राउण्ड टोंक-सवाईमाधोपुर के बाद करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र की रहेगी। जहां 120 राउंड वोटों की गिनती होनी है। साथ ही इस सीट पर प्रत्याशियों की संख्या कम होने के कारण पहला रूझान और परिणाम करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र का आ सकता है।

पुलिस सोशल मीडिया पर रखेगी नजर

प्रदेश के सभी जिलों में सोशल मीडिया पर पुलिस की विशेष निगरानी रहेगी। किसी भी प्रकार की अवांछित टिप्पणी एवं कमेंट पर तुरंत संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें

Karauli-Dholpur Result: विधानसभा के उलट आता है लोकसभा का रिजल्ट, इस बार आंकड़े दे रहे ये बड़ा संकेत

संबंधित विषय:

Hindi News / Karauli / Karauli-Dholpur Loksabha Result Live: करौली-धौलपुर सांसद से भजनलाल आगे? पिछड़ गई भाजपा उम्मीदवार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.