करौली

Rajasthan: कलक्टर की फोटो WhatsApp पर लगाई, फिर अधिकारियों से मांगी आर्थिक मदद; DM को करनी पड़ी ये अपील

राजस्थान में व्हाटसअप पर कलक्टर की फोटो लगाकर ठगी के प्रयास का मामला सामने आया है।

करौलीOct 06, 2024 / 02:57 pm

Lokendra Sainger

जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना की फोटो एक व्हाटसअप नम्बर पर लगाकर ठगी के प्रयास का मामला शनिवार को सामने आया। किसी फ्रॉड व्यक्ति ने जिला कलक्टर की फोटो का गैर कानूनी तरीके से उपयोग कर ठगी करने का प्रयास किया। साइबर ठगों द्वारा कलक्टर का फोटो लगाकर कुछ जिला स्तरीय अधिकारियों व कलक्टर के नजदीकी व्यक्तियों से ठगी करने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो सके।
जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने बताया कि शनिवार को कुछ अधिकारियों व नजदीकी व्यक्तियों ने उन्हें व्हाट्सएप की डीपी पर उनकी फोटो लगे नंबर से मैसेज आने और आर्थिक मदद व अन्य सहायता मांगने के संबंध में जानकारी दी।
यह भी पढ़ें

Bharatpur News: स्कूली बस में घुसे 15-20 बदमाश, छात्राओं के फाड़े कपड़े; मंत्री के दखल देने पर हरकत में आई पुलिस

हालांकि किसी ने ट्रांजेक्शन नहीं किया और पूछना जरूरी समझा, जिससे ठगी होने से बच गई। इसके बाद कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय को आईपी एड्रेस सहित अन्य प्रकार से शीघ्र ही आरोपी को ट्रैक करने सम्बन्धित निर्देश भी दिए है। साइबर सिक्योरिटी मामले की जांच कर रही है। नंबर विदेश का होना बताया जा रहा है।
जिला कलक्टर ने बताया कि 998976944711 नम्बर पर या अन्य किसी नंबर पर इस प्रकार से मांग करने पर कोई आर्थिक मदद के साथ किसी भी प्रकार की सहायता नहीं करें। कलक्टर ने आमजन से भी अपना ओटीपी, पासवर्ड, एटीएम पिन आदि किसी भी अंजान व्यक्ति व नंबरों पर साझा नहीं करने की अपील की है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के 17 नए जिलों को लेकर आई खुशखबरी, इधर, इन परिवारों की जाएगी जमीन

Hindi News / Karauli / Rajasthan: कलक्टर की फोटो WhatsApp पर लगाई, फिर अधिकारियों से मांगी आर्थिक मदद; DM को करनी पड़ी ये अपील

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.