गुढ़ाचंद्रजी. मानसून लौटने को है, लेकिन अभी क्षेत्र के बांध और तलाई में पर्याप्त पानी नहीं आया है। जिससे आगामी समय में पानी का संकट गहराने का अंदेशा है। किसानों ने बताय कि पर्याप्त बारिश के अभाव में जलस्रोत सूखे पड़े हैं। करौली जिले में प्रदेश के अन्य जिलों की तरह पर्याप्त बरसात नहीं होने से जलस्रोत रीते हैं। बारिश की कमी से आगामी समय में फसल को सिंचाई में दिक्कत आएगी। उल्लेखनीय है कि मॉड इलाके में हर साल बारिश की कमी से दिक्कत आती है। उल्लेखनीय है कि माड़ क्षेत्र में दो दशक से पर्याप्त बारिश न
करौली•Sep 04, 2022 / 11:48 am•
Jitendra
गुढ़ाचंद्रजी। बारिश के बिना सूखा पड़ा मोहनपुरा बांध।
Hindi News / Karauli / मॉड में सूखे पड़े बांध तालाब, जोरदार बारिश की दरकार