
karauli
छाने लगी छात्रसंघ चुनाव की रंगत
करौली. छात्र संघ चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद राजकीय कन्या महाविद्यालय में विद्यार्थी उत्साहित हैं। निर्वाचन अधिकारी डॉ हरिकेश मीणा ने बताया महाविद्यालय में कुल 837 मतदाता है। बिना वोटर कार्ड के किसी को मतदान नहंी करने दिया जाएगा। समस्त छात्राएं महाविद्यालय से कार्यालय समय में अपना वोटर कार्ड प्राप्त अवश्य करें। वोटर कार्ड प्राप्त करने के लिए अपनी फीस की रसीद साथ में लानी होगी। छात्र संघ चुनाव की आदर्श आचार संहिता का चुनाव लडऩे वाले सभी प्रत्याशियों को आवश्यक रूप से पालन करना होगा।
सपोटरा महाविद्यालय में 585 मतदाता करेंगे वोटिंग
सपोटरा. राजकीय पीजी महाविद्यालय में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव एवं कक्षा प्रतिनिधि के चुनाव होंगे। महाविद्यालय के प्राचार्य रामहरि मीना ने बताया कि महाविद्यालय में कुल 585 मतदाता है। वोट डालने के लिए आईडी जरूरी है। चुनाव की तिथि नजदीक आने के साथ ही छात्र छात्राओं में उत्साह बढ़ रहा है।
282 मतदाता लेंगे चुनाव में हिस्सा
मंडरायल. क्षेत्र के महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। महाविद्यालय प्रशासन ने इस बारे में आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। प्राचार्य केएल मीना ने बताया कि छात्र छात्राएं परिचय पत्र के बिना वोट नहीं डाल सकेंगे। प्राचार्य मीना ने बताया कि कॉलेज में 282 मतदाता है। महाविद्यालय में छह कक्षा प्रतिनिधि सहित महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव एवं संयुक्त सचिव के पदों पर ***** दोह समिति की सिफारिश के अनुसार गुप्त मतदान एवं साधारण बहुमत प्रणाली से 26 अगस्त को मतदान कराया जाएगा।
छाने लगा चुनावी रंग
टोडाभीम. उपखंड के राजकीय महाविद्यालय एवं राजकीय कन्या महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव का उत्साह छाने लगा है। छात्र छात्राएं चुनावी चर्चा में व्यस्त हैं। राजकीय महाविद्यालय के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. चंदनमल शर्मा एवं राजकीय कन्या महाविद्यालय के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. गोविंदशरण शर्मा ने बताया कि दोनों महाविद्यालयों में पंजीकृत मतदाताओं की संख्या क्रमश: 351 एवं 140 है। चुनाव के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। चुनाव की तिथि नजदीक आने के साथ ही महाविद्यालय का माहौल चुनाव रंग में रंगा नजर आने लगा है।
Published on:
21 Aug 2022 11:51 am
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
