करौली

रिमझिम बरसात के बीच दंगल का उठाया लुत्फ

सपोटरा. उपखंड की ग्राम पंचायत गज्जूपुरा के राधाकृष्ण मन्दिर पर आमजन के सहयोग से एक दिवसीय कन्हैया दंगल में गायकों ने एक से बढ़कर एक रचनाएं प्रस्तुत की। राणौली,सिरसाडी व गांवदा की गायन पार्टियों ने धार्मिक एवं पौराणिक रचनाएं सुनाकर मुग्ध कर दिया। गायन पार्टी राणौली द्वारा हरदोल भगत व सिरसाडी की पार्टी ने शिव पार्वती विवाह, गावदा की गायन पार्टी ने द्रोपती चीर हरण का प्रसंग सुनाया। रिमझिम बरसात के बीच श्रोताओं ने दंगल का लुत्फ उठाया। गायकों का माला साफा पहनाकर सम्मान किया गया। फोटो केप्सन. ३००७एस

करौलीJul 30, 2022 / 12:39 pm

Jitendra

 गज्जूपुरा गांव में कन्हैया दंगल में प्रस्तुति देते गायक व मौजूद भीड़।


रिमझिम बरसात के बीच दंगल का उठाया लुत्फ
सपोटरा. उपखंड की ग्राम पंचायत गज्जूपुरा के राधाकृष्ण मन्दिर पर आमजन के सहयोग से एक दिवसीय कन्हैया दंगल में गायकों ने एक से बढ़कर एक रचनाएं प्रस्तुत की। राणौली,सिरसाडी व गांवदा की गायन पार्टियों ने धार्मिक एवं पौराणिक रचनाएं सुनाकर मुग्ध कर दिया। गायन पार्टी राणौली द्वारा हरदोल भगत व सिरसाडी की पार्टी ने शिव पार्वती विवाह, गावदा की गायन पार्टी ने द्रोपती चीर हरण का प्रसंग सुनाया। रिमझिम बरसात के बीच श्रोताओं ने दंगल का लुत्फ उठाया। गायकों का माला साफा पहनाकर सम्मान किया गया।
हिण्डौनसिटी. शिव आराधना के माह सावन में गोतमी धाम स्थित गोमतेश्वर महादेव मंदिर में ज्योर्तिलिंग स्वरूप में प्रतिष्ठित शिवलिंग का शृंगार को नित नई झांकियां सजाई जा रही है।शिव भक्तों ने शुक्रवार शाम शिवलिंग को रामेश्वरम् स्वरूप सजा कर झांकी बनाई। देर शाम श्रद्धालुओं ने महादेव के रामेश्वरम स्वरूप की महाआरती की।
हिण्डौनसिटी. शिव आराधना के माह सावन में गोतमी धाम स्थित गोमतेश्वर महादेव मंदिर में ज्योर्तिलिंग स्वरूप में प्रतिष्ठित शिवलिंग का शृंगार को नित नई झांकियां सजाई जा रही है।शिव भक्तों ने शुक्रवार शाम शिवलिंग को रामेश्वरम् स्वरूप सजा कर झांकी बनाई। देर शाम श्रद्धालुओं ने महादेव के रामेश्वरम स्वरूप की महाआरती की।

Hindi News / Karauli / रिमझिम बरसात के बीच दंगल का उठाया लुत्फ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.