कृषि भूमि की ऑनलाइन प्रक्रिया बन गई मुसीबत नाम, पते और हिस्सेदार गलत दर्ज होने से किसान हो रहे परेशान, गुर्जर व मीना किसानों को बनाया बैरवा
करणपुर. राजस्व विभाग की ओर से करीब एक माह पहले करणपुर उपतहसील के खाताधारकों की कृषि भूमि रिकॉर्ड को ऑनलाइन किया तो किसानों को लगा कि अब भूमि का रिकार्ड को लेकर उनको राजस्वकर्मियों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और सहजता से रिकॉर्ड भी उपलब्ध हो जाएगा। लेकिन राजस्व रिकॉर्ड की ऑनलाइन प्रक्रिया किसानों के लिए मुसीबत बन गई है।
करौली•Jul 09, 2022 / 11:53 am•
Jitendra
नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपने आए किसान।
Hindi News / Karauli / कृषि भूमि की ऑनलाइन प्रक्रिया बन गई मुसीबत, नाम, पते और हिस्सेदार गलत दर्ज होने से किसान हो रहे परेशान