14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरसों की कटाई शुरू, श्रमिकों का टोटा

बालघाट सरसों की फसल पकने के बाद किसान इसकी कटाई में जुट गए हैं। कुछ दिनों से मौसम साफ होने से किसान जल्दी से फसल काटकर सुरक्षित रखने के प्रयास में है। किसानों ने बताया कि सरसों की बम्पर पैदावार हुई है। दाम बढऩे से अधिकतर किसानों ने सरसों का उत्पादन किया है। थे्सर से सरसों की कटाई की जा रही है। हालांकि कटाई के लिए श्रमिक नहीं मिलने से किसानों को परेशानी उठानी पड़ रही है। श्रमिकों का टोटा चल रहा है। कटाई के लिए श्रमिक महंगे दामों पर बाहर से लाने पड़ रहे हैं। गांवों में श्रमिक मनरेगा कार्यों में लग

less than 1 minute read
Google source verification
सरसों की कटाई शुरू, श्रमिकों का टोटा

सरसों की कटाई शुरू, श्रमिकों का टोटा

बालघाट सरसों की फसल पकने के बाद किसान इसकी कटाई में जुट गए हैं। कुछ दिनों से मौसम साफ होने से किसान जल्दी से फसल काटकर सुरक्षित रखने के प्रयास में है। किसानों ने बताया कि सरसों की बम्पर पैदावार हुई है। दाम बढऩे से अधिकतर किसानों ने सरसों का उत्पादन किया है। थे्सर से सरसों की कटाई की जा रही है। हालांकि कटाई के लिए श्रमिक नहीं मिलने से किसानों को परेशानी उठानी पड़ रही है। श्रमिकों का टोटा चल रहा है। कटाई के लिए श्रमिक महंगे दामों पर बाहर से लाने पड़ रहे हैं। गांवों में श्रमिक मनरेगा कार्यों में लगे होने से भी सरसों की कटाई के लिए श्रमिकों का टोटा बना हुआ है।
चेपा मच्छरों का रहेगा प्रकोप

सरसों की कटाई जारी रहने तक चेपा मच्छरों का प्रकोप रहेगा। चेपा मच्छर सरसों में छिपे रहते हैं। कटाई होने पर बाहर निकलते हैं। लोगों की आंख, मुंह में घुस जाते हैं।

बैंकिंग योजनाओं की दी जानकारी
साक्षरता सप्ताह मनाया
करणपुर. राजीवका कार्यालय करणपुर में द्वितीय साक्षरता सप्ताह मनाया गया 7 जिसमें रिजर्व बैंक द्वारा प्रदत्त विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई 7 राजीविका समूह की महिलाओं को वित्तीय साक्षरता व बैंक की विभिन्न योजनाओं सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री जीवन-ज्योति बीमा योजना,अटल पेंशन योजना, गो डिजीटल योजना अन्तर्गत डिजीटल उत्पादों को अपनाने एवं सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी दी। इस दौरान बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान के निदेशक बनवारीलाल, जिला प्रबंधक अमरसिंह, कैलाश चन्द शर्मा ,राजीवका कार्यालय करणपुर के प्रभारी इंचार्ज बृजमोहन मीना मौजूद रहे।इस दौरान बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान के निदेशक बनवारीलाल, जिला प्रबंधक अमरसिंह, कैलाश चन्द शर्मा ,राजीवका कार्यालय करणपुर के प्रभारी इंचार्ज बृजमोहन मीना मौजूद रहे।