एक दर्जन कोरोना पॉजिटिव मिले
टोडाभीम. ब्लॉक क्षेत्र के 13 जने पॉजिटिव पाए गए हैं। ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय की ओर से 12 मई को भेजे गए कोरोना जांच के सैंपलों की रिपोर्ट में कोरोना रोगी सामने आए। बीसीएमओ डॉ.देवीसहाय मीणा ने बताया कि कस्बे के वार्ड 17 में एक महिला, वार्ड 23 में एक वृद्धा, ग्राम दादनपुर में एक वृद्ध, ग्राम भूड़ा में एक युवक, ग्राम एदलपुर एवं पदमपुरा में एक.एक महिला, ग्राम नांगललाट, अजीजपुर, बेरोज एवं नांगल शेरपुर में एक-एक वृद्ध, ग्राम बिशनपुरा चारण एवं घाटरा में एक-एक युवक तथा राजौर में एक वृद्धा पॉजिटिव पाई गई है। पॉजिटिव मिले रोगियों को होम क्वारंटीन किया गया है।
टोडाभीम. ब्लॉक क्षेत्र के 13 जने पॉजिटिव पाए गए हैं। ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय की ओर से 12 मई को भेजे गए कोरोना जांच के सैंपलों की रिपोर्ट में कोरोना रोगी सामने आए। बीसीएमओ डॉ.देवीसहाय मीणा ने बताया कि कस्बे के वार्ड 17 में एक महिला, वार्ड 23 में एक वृद्धा, ग्राम दादनपुर में एक वृद्ध, ग्राम भूड़ा में एक युवक, ग्राम एदलपुर एवं पदमपुरा में एक.एक महिला, ग्राम नांगललाट, अजीजपुर, बेरोज एवं नांगल शेरपुर में एक-एक वृद्ध, ग्राम बिशनपुरा चारण एवं घाटरा में एक-एक युवक तथा राजौर में एक वृद्धा पॉजिटिव पाई गई है। पॉजिटिव मिले रोगियों को होम क्वारंटीन किया गया है।