15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूल में जांचा शिक्षा स्तर

मंडरायल. अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक वीर सिंह मीना ने मंगलवार को राहिर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने बोर्ड कक्षाओं के छात्रों से प्रश्न पूछ शिक्षा स्तर की जांच की। छात्रों व शिक्षकों की कमियों के बारे में जानकार सुधार के लिए संस्था प्रधान को आवश्यक निर्देश दिए

less than 1 minute read
Google source verification
स्कूल में जांचा शिक्षा स्तर

karauli

एडीईओ ने किया निरीक्षण
मंडरायल. अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक वीर सिंह मीना ने मंगलवार को राहिर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने बोर्ड कक्षाओं के छात्रों से प्रश्न पूछ शिक्षा स्तर की जांच की। छात्रों व शिक्षकों की कमियों के बारे में जानकार सुधार के लिए संस्था प्रधान को आवश्यक निर्देश दिए। शिक्षाधिकारी ने पोषाहार की गुणवत्ता को संतोषप्रद बताया तथा सभी कक्षाओं के अवलोकन करने पर छात्रों की उपस्थिति ठीक बताई। विद्यालय में निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों को शिक्षा संबलन प्रदान किया। प्रधानाचार्य को समसा के तहत निर्माणाधीन कक्षा कक्षों का कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से कराने के निर्देश दिए। इस सम्बन्ध में ठेकेदार को पाबंद करने की बात कही। इस दौरान व्याख्याता बनवारीलाल मीणा, अध्यापक मनीष कुमार मीणा, वेद प्रकाश शर्मा उपस्थित थे।
फोटो राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राहि र का निरीक्षण करते अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी।

आंगनबाड़ी केन्द्रों का किया निरीक्षण

7 आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषहार आपूर्ति नहीं होने पर समूहों के आदेश किए निरस्त
जीरोता. बाल विकास परियोजना अधिकारी सपोटरा जोगेंद्र सिंह ने बुधवार को उपखंड के कई आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान केन्द्र पर अनुपस्थित मिली कार्यकर्ताओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। सीडीपीओ जोगेंद्र सिंह ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र मेदपुरा, बूकना द्वितीय, खानपुर, जोड़ली प्रथम, फतेहपुर, सैमरदा, बगीदा प्रथम व द्वितीय का निरीक्षण किया। खानपुर, बगीदा प्रथम व सैमरदा की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनुपस्थित पाई गई। जिनको कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। आंगनबाड़ी केन्द्र खानपुर जोड़ली प्रथम, बगीदा प्रथम व द्वितीय, सैमरदा, मेदपुरा एवं फतेहपुर सेंटर पर पोषहार आपूर्ति नहीं होने के कारण पोषहार आपूर्तिकर्ता समूहों के आदेश निरस्त किए गए है। साथ ही संबधित महिला पर्यवेक्षक को भी केन्द्रों पर अनियमितता के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी किया है।