करौली

बिजली के लिए किया प्रदर्शन

गढ़मोरा.ञ्च पत्रिका. पाल पंचायत के आमकाझाहरा में रविवार को विद्युत ग्रिड पर बिजली की मांग को लेकर किसानों ने प्रदर्शन किया और विद्युत निगम अधिकारियों के खिलाफ नारे लगाए। किसानों ने बताया कि 1 माह से बिजली की कटौती हो रही है।

करौलीJan 21, 2019 / 11:55 am

Jitendra

karauli

बिजली के लिए किया प्रदर्शन

गढ़मोरा.ञ्च पत्रिका. पाल पंचायत के आमकाझाहरा में रविवार को विद्युत ग्रिड पर बिजली की मांग को लेकर किसानों ने प्रदर्शन किया और विद्युत निगम अधिकारियों के खिलाफ नारे लगाए। किसानों ने बताया कि 1 माह से बिजली की कटौती हो रही है। जिससे न तो घर में उजाला हो रहा है न खेतों में सिंचाई कर पा रहे हैं। विद्यार्थी रात को पढ़ भी नहीं पाते हैं। विद्यार्थियों के अभिभावकों ने बताया कि बिजली आने-जाने का कोई समय निश्चित नहीं है। इधर किसानों ने बताया कि इस समय दोपहर को तेज धूप शुरू हो गई है। भूमि में नमी कम हो रही है। ऐसे में सिंचाई की अधिक जरूरत पड़ रही है, लेकिन बिजली के अभव में सिंचाई नहीं हो पा रही। फसल सूखने के कगार पर है। कई बार विद्युत निगम के उच्चाधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। किसानों ने बताया कि यदि 5 दिन में बिजली की आपूर्ति सुचारु नहीं की गई तो गढ़मोरा-गुढाचंद्रजी मार्ग पर जाम लगाएंगे। विद्युत ग्रिड पर प्रदर्शन करने वालों में रामरूप, मानसिंह, हरिसिंह कैलाश, गोविंद, रामकिशोर, विष्णु, हाकिमसिंह, लक्ष्मण, ओमी, अमर सिंह आदि शामिल थे।

Hindi News / Karauli / बिजली के लिए किया प्रदर्शन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.