अमृत योजना के तहत शहर की प्राचीन धरोहर जच्चा की बावड़ी की सारसंभाल और सौंदर्यीकरण कार्य में लीपापोती की जा रही है। अनियमितता का आलम है कि जर्जर हाल 7 सदी पुरानी जच्चा की बावड़ी को रंगाई-पुताई कर चमका दिया है। जबकि बावड़ी की सीढिय़ां और दीवारें क्षतिग्रस्तहाल हैं। अमृत योजना में 52 लाख रुपए की लागत से जच्चा की बावड़ी को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाना है।
करौली•Dec 01, 2023 / 10:40 pm•
Anil dattatrey
Hindi News / Videos / Karauli / दरकती धरोहर के सौंदर्यीकरण में कर रहे लीपापोती, सीढिय़ों की मरम्मत किए बिना करवा दी रंगाई पुताई