करौली

ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ आइआइटी रुडकी का छात्र, मंगाया मोबाईल और पार्सल में निकली लक्ष्मी की मूर्तियां

IIT Rudki’s student became victim of online fraud.Laxmi idols brought out in mobile and parcel.Parcel arrived through postal departmentमंगाया मोबाईल और पार्सल में निकली लक्ष्मी की मूर्तियां ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ आइआइटी रुडकी का छात्र.डाक विभाग के जरिए आया पार्सल

करौलीDec 20, 2019 / 11:14 pm

Anil dattatrey

ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ आइआइटी रुडकी का छात्र, मंगाया मोबाईल और पार्सल में निकली लक्ष्मी की मूर्तियां

हिण्डौनसिटी. देशभर में ख्यात आइआईटी रूडकी में अध्यनरत कोटरा ढहर गांव का एक युवक ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया। पीडि़त ने ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए चार हजार रुपए का मोबाइल मंगवाया, लेकिन पोस्ट ऑफिस में आए पार्सल में मोबाइल की जगह मूर्तियां निकली। पार्सल में मोबाइल में की जगह मूर्तियां देख पीडि़त युवक व डाककर्मी भी दंग रह गए। मामले में शुक्रवार को पीडि़त युवक के पिता ने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

पुलिस के अनुसार कोटरा ढहर निवासी मोहरसिंह मीणा ने बताया कि उसका पुत्र गयाप्रसाद आइआईटी रुडकी में अध्यनरत है। विगत 13 दिसम्बर को शाम करीब 5 बजे उसके मोबाइल पर एक लडकी का फोन आया। जिसने स्वयं को एमआई मोबाइल कंपनी की प्रतिनिधि सुमन बताते हुए कहा कि 18 हजार रुपए कीमत का मोबाइल ऑफर के तहत उसे 4 हजार रुपए में दिया जाएगा। लडक़ी के पूछने पर पीडि़त ने स्वयं का पता व वैकल्पिक नंबर बताए। इसके बाद 19 दिसम्बर को डाकघर में पार्सल आया।
डाकिया को 4 हजार रुपए देने के बाद पार्सल खोलकर देखा तो उसमें मोबाइल की जगह लक्ष्मी की मूर्ति, चरण पादुका व लक्ष्मी यंत्र निकला। उसने कंपनी के नंबरों पर बात की, तो अभद्रता की और फोन काट दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Hindi News / Karauli / ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ आइआइटी रुडकी का छात्र, मंगाया मोबाईल और पार्सल में निकली लक्ष्मी की मूर्तियां

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.