करौली

BPL परिवार की इन बेटियों के लिए ‘आपकी बेटी योजना’ के तहत मांगे आवेदन, अंतिम तारीख 31 अक्टूबर

संस्था प्रधानों को बालिकाओं के आवेदन के तय समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। जिससे कि पात्र बालिकाएं आर्थिक सहायता प्राप्त कर सके।

करौलीOct 24, 2024 / 01:45 pm

Akshita Deora

Aapki Beti Yojana 2024-25: आपकी बेटी योजना के तहत पात्र बालिकाओं से आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है। इस योजना में वे बालिकाएं पात्र होंगी जिनके माता-पिता दोनों या दोनों में से एक का निधन हो गया है और परिवार बीपीएल हो। वर्ष 2024 -25 में राजकीय विद्यालयों में अध्यनरत बालिकाओं के लिए संचालित आपकी बेटी योजना के ऑनलाइन आवेदन जमा होंगे। बालिका शिक्षा फाउंडेशन की ओर से संचालित आपकी बेटी योजना के फार्म शाला दर्पण के माध्यम से ऑनलाइन होंगे। राजकीय विद्यालयों को पात्र बालिकाओं की सूचना 31 अक्टूबर तक देनी होगी। संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्राथमिक एवं माध्यमिक अपने कार्यालय से लॉगिंग से प्रमाणीकरण सत्यापन 15 नवंबर तक तय करेंगे। संस्था प्रधानों को बालिकाओं के आवेदन के तय समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। जिससे कि पात्र बालिकाएं आर्थिक सहायता प्राप्त कर सके।
यह भी पढ़ें

Baran Crime: पारिवारिक झगड़े के बीच पहुंचा पुलिस जाप्ता तो परिवार ने पुलिस पर ही कर दी फायरिंग

यह है पात्रता


योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे बीपीएल परिवार की ऐसी बालिकाएं जिनके माता-पिता दोनों अथवा एक का निधन हो गया हो। बालिका राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत हैं। उनको इस योजना में लाभ मिलेगा। कक्षा 1 से आठवीं तक की बालिकाओं को 2100 रुपए एवं कक्षा 9 से 12वीं तक की बालिकाओं को 2500 रुपए प्रतिवर्ष आर्थिक सहायता मिलेगी।

Hindi News / Karauli / BPL परिवार की इन बेटियों के लिए ‘आपकी बेटी योजना’ के तहत मांगे आवेदन, अंतिम तारीख 31 अक्टूबर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.