धार्मिक कथाओं से गांव का माहौल धर्ममय हो गया। निसूरा के मेडिया ब्रह्मसिंह व मोहनसिंह द्वारा प्रस्तुत गीत शिवलहरी के देख लेओ ढंगा, कामदेव तो सिर प चढग़ो मारे बैरी ढंका…,देवनारायण की कथा पर श्रोता भक्ति भाव से झूम उठे। इसी तरह जयसिंहपुरा के मेडिया जगतसिंह, रूपसिंह ने महाभारत की कथा, मठर्गुजा के हरबीर, महाराजसिंह व चांदनगांव के गायकों ने रचनाएं सुनाई।
गुढ़ाचन्द्रजी में श्री घटवासन मानव हितकारी विकास समिति कार्यकारिणी सदस्यों की घटवासन देवी मंदिर परिसर में बुधवार सुबह दस बजे बैठक होगी। समिति सचिव घासीलाल घाटौली व प्रधानाचार्य रामहरी भोपुर ने बताया कि समिति अध्यक्ष व पूर्व सरपंच रामखिलाड़ी मीना तिमावा की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली बैठक में मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले नवरात्रा स्थापना की तैयारियों सहित विकास कार्यों पर चर्चा की जाएगी।
रातवाड़ा के स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय के तीन दर्जन से भी अधिक छात्रों का एक दल मंगलवार दोपहर पर्यटक स्थलों के भ्रमण के लिए रवाना हुआ।
करौली में राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय करौली जिला शाखा पदाधिकारियों ने जिला शिक्षाधिकारी प्रारम्भिक को ज्ञापन सौंपकर २०१२ में नियुक्त शिक्षकों के स्थायीकरण की मांग की है। ज्ञापन में जिलाध्यक्ष दिनेशचंद शर्मा ने बताया कि टोडाभीम ब्लॉक कार्यालय के अधीन २०१२ में नियुक्त शिक्षकों का अभी तक स्थाईकरण आदेश जारी नहीं हुआ है। जबकि करौली जिले के अन्य ब्लॉकों में स्थायीकरण आदेश जारी हो चुके हैं। ऐसे में शिक्षकों को तुरन्त स्थायी किया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में गिरधारी नामा, मुकेश शर्मा, दिगम्बर, महेश जाट आदि मौजूद रहे।
हिण्डौनसिटी में राष्ट्रीय अपराध एव भ्रष्टाचार विरोधी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हिण्डौन निवासी राजेश तिवाड़ी को संगठन का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है।