scriptलोकगीत दंगल सुनने के लिए राजस्थान में यहां भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिसने भी देखी प्रस्तुतियां हो उठा प्रफुल्लित | hindi news rajasthan karauli hindon | Patrika News
करौली

लोकगीत दंगल सुनने के लिए राजस्थान में यहां भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिसने भी देखी प्रस्तुतियां हो उठा प्रफुल्लित

दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया

करौलीMar 13, 2018 / 11:27 pm

Vijay ram

hindi news rajasthan karauli hindon
करौली.
निसूरा—गांव के बड़ापुरा में आयोजित लोकगीत दंगल सुनने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। दंगल में गायकों ने धार्मिक व पौराणिक कथाओं पर आधारित गीत प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। दंगल में आधा दर्जन गायन मंडलियों ने गीतों की प्रस्तुति दी।
रचनाओं से श्रोता हुए मुग्ध
धार्मिक कथाओं से गांव का माहौल धर्ममय हो गया। निसूरा के मेडिया ब्रह्मसिंह व मोहनसिंह द्वारा प्रस्तुत गीत शिवलहरी के देख लेओ ढंगा, कामदेव तो सिर प चढग़ो मारे बैरी ढंका…,देवनारायण की कथा पर श्रोता भक्ति भाव से झूम उठे। इसी तरह जयसिंहपुरा के मेडिया जगतसिंह, रूपसिंह ने महाभारत की कथा, मठर्गुजा के हरबीर, महाराजसिंह व चांदनगांव के गायकों ने रचनाएं सुनाई।
धार्मिक प्रस्तुतियों से धर्ममय हुआ माहौल
गुढ़ाचन्द्रजी में श्री घटवासन मानव हितकारी विकास समिति कार्यकारिणी सदस्यों की घटवासन देवी मंदिर परिसर में बुधवार सुबह दस बजे बैठक होगी। समिति सचिव घासीलाल घाटौली व प्रधानाचार्य रामहरी भोपुर ने बताया कि समिति अध्यक्ष व पूर्व सरपंच रामखिलाड़ी मीना तिमावा की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली बैठक में मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले नवरात्रा स्थापना की तैयारियों सहित विकास कार्यों पर चर्चा की जाएगी।
दल हुआ रवाना, ऐतिहासिक स्थलों का करेंगे भ्रमण
रातवाड़ा के स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय के तीन दर्जन से भी अधिक छात्रों का एक दल मंगलवार दोपहर पर्यटक स्थलों के भ्रमण के लिए रवाना हुआ।
दल को प्रधानाचार्य भय सिंह मीना ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दल प्रभारी सर्वाजीत मीना ने बताया कि स्यंव सहित अध्यापिका सुमन मीना, लक्ष्मण धोबी के नेतृत्व में रवाना हुआ दल सर्वप्रथम पहाड़ी स्थित अलूंडा देवी के दरबार में पहुंचेंगे। इसके बाद गढ़मोरा में राजा मोरध्वज के प्राचीन महलों सहित सरजीवन कुण्ड, नारायणी माता, देवनारायण मंदिर, राधागोविन्द मंदिर, प्राचीन गुफा आदि के दर्शंन करेंगे।
स्थायीकरण आदेश जारी करें
करौली में राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय करौली जिला शाखा पदाधिकारियों ने जिला शिक्षाधिकारी प्रारम्भिक को ज्ञापन सौंपकर २०१२ में नियुक्त शिक्षकों के स्थायीकरण की मांग की है। ज्ञापन में जिलाध्यक्ष दिनेशचंद शर्मा ने बताया कि टोडाभीम ब्लॉक कार्यालय के अधीन २०१२ में नियुक्त शिक्षकों का अभी तक स्थाईकरण आदेश जारी नहीं हुआ है। जबकि करौली जिले के अन्य ब्लॉकों में स्थायीकरण आदेश जारी हो चुके हैं। ऐसे में शिक्षकों को तुरन्त स्थायी किया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में गिरधारी नामा, मुकेश शर्मा, दिगम्बर, महेश जाट आदि मौजूद रहे।
तिवाड़ी जिलाध्यक्ष मनोनीत
हिण्डौनसिटी में राष्ट्रीय अपराध एव भ्रष्टाचार विरोधी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हिण्डौन निवासी राजेश तिवाड़ी को संगठन का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है।

Hindi News / Karauli / लोकगीत दंगल सुनने के लिए राजस्थान में यहां भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिसने भी देखी प्रस्तुतियां हो उठा प्रफुल्लित

ट्रेंडिंग वीडियो