करौली.बीएसटीसी परीक्षा २०१८ के दौरान यहां के निजी स्कूल के परीक्षा केन्द्र पर रविवार को अभ्यर्थी के स्थान पर उसका भाई परीक्षा देते पकड़ा है। कोतवाली पुलिस ने दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर जांच शुरू की है। कोतवाली के थानाधिकारी वीरेन्द्र शर्मा ने बताया कि परीक्षा केन्द्र पर अभ्यर्थी पंकज कुमार मीना के स्थान पर उसका भाई प्रेमराज मीना परीक्षा दे रहा था। फोटो पहचान पत्र में ठीक प्रकार से मिलान नहीं होने पर केन्द्र अधीक्षक ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने स्कूल पहुंच दोनों भाइयों से पूछताछ की तथा बाद में गिरफ्तार कर लिया।
गर्मी से बेहाल परीक्षार्थी
बीएसटीसी परीक्षा २०१८ जिले के ५५ केन्द्रों पर हुई। इस दौरान कुछ केन्द्रों पर छाया-पानी के पर्याप्त प्रबंध नहीं होने से अभ्यर्थियों को परेशानी हुई। करौली के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रोल नम्बर देखने के लिए सूचना पट्ट खुले में लगा दिया। इस कारण अभ्यर्थियों को धूप में खड़ा रहकर रोल नम्बर देखने पड़े। इसी प्रकार कक्षों में प्रवेश कराने के लिए लाइन लगाई। पांच से सात मिनट अभ्यर्थियों को कॉलेज के मैदान में लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। इस दौरान अभ्यर्थियों को धूप में पसीना-पसीना होते देखा गया।
९११ अभ्यर्थी नहीं आए परीक्षा देने
इधर बीएसटीसी की परीक्षा में ९११ अभ्यर्थी परीक्षा देने नहीं आए। परीक्षा के जिला समन्वयक डॉ. वीके शर्मा ने बताया कि परीक्षा के लिए पंजीकृत 1६ हजार ८७७ अभ्यर्थियों में से 15 हजार ९६६ अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। उन्होंने बताया कि परीक्षा शांतिपूवर्क हुई। इस दौरान सुरक्षा के लिए केन्द्रों पर पुलिस का जाप्ता लगाया गया। प्रशासन, पुलिस तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने परीक्षा केन्द्रों का जायजा लिया।
Hindi News / Karauli / करौली में बीएसटीसी परीक्षा के दौरान भाई के स्थान पर दूसरे भाई को परीक्षा देते पकड़ा