करौली

आधी रात को बेटियों के हॉस्टल में घुसे बदमाश

www.patrika.com/rajasthan-news/

करौलीAug 19, 2018 / 10:26 pm

Anil dattatrey

देवनारायण राजकीय बालिका आवासीय विद्यालय के हॉस्टल की घटना

हिण्डौनसिटी. बालघाट थाना क्षेत्र के देवलेन गांव के समीप स्थित देवनारायण राजकीय बालिका आवासीय विद्यालय के हॉस्टल में शनिवार रात कुछ बदमाश चारदीवारी फांद कर घुस गए। बदमाशों ने धक्कामार कर दरवाजे की कुंडी तोड़ दी और कोच युवती के कमरे में घुस गए। कोच व छात्राओं के शोर मचाने पर कई बदमाश भाग गए। लेकिन एक जने को चौकीदार व रसोईया ने पीछा कर पकड़ लिया तथा बिजली के पोल से बांध दिया। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने पकड़ में आए बदमाश की जमकर पिटाई की। बाद में उसे मौके पर पहुंची पुलिस को सांैप दिया। मामले में विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवचरण पोसवाल ने तीन युवकों को नामजद करते हुए आधा दर्जन से अधिक लोगों ने खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
थानाप्रभारी हेमेन्द्रसिंह चौधरी ने बताया कि रात करीब साढ़े 12 बजे छात्रावास के ब्लॉक के पीछे की चारदीवारी कूद कर 7-8 जने बालिका आवासीय विद्यालय के छात्रावास में घुस गए तथा धक्का मार कर एक कमरे के दरवाजे की कुंडी तोड दी। एक बदमाश शरीर पर महज अंडरवियर पहने कोच के कमरे में घुस गया। आवाज सुन कमरे में सो रही कोच लक्ष्मी छाबडी व तीन छात्राएं जाग गई। तथा कमरे में अचानक युवक को देख शोर मचा दिया। इस पर कुछ बदमाश तो छात्रावास भवन की छत से कूदकर भागने में सफल हो गए, लेकिन एक युवक चारदीवारी कूदते समय तारों में उलझ गया। इस पर पीछा कर रहे चौकीदार व रसोईया ने उसे पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी ने स्वयं को बौंल गांव निवासी रविशंकर शर्मा (२५) बताया। बाद में कर्मचारियों ने उसे बिजली के पोल से बांध दिया। इधर सूचना पर देवलेन, महमदपुर, बौंल गांवों के सैंकडों लोग मौके पर पहुंच गए। तथा पकड़ में आए रविशंकर शर्मा की जमकर धुनाई की। रविवार को हिण्डौनसिटी के राजकीय चिकित्सालय में आरोपी का मेडिकल कराया। मामले में पुलिस ने प्रधानाध्यापक की शिकायत पर बौंल निवासी रविशंकर शर्मा, स्कूल के समीप जाटव बस्ती निवासी वीरेन्द्र जाटव, गब्बर जाटव को नामजद करते हुए आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
चार घंटे बाद पहुंची पुलिस
प्रधानाध्यापक ने बताया कि बालघाट थाना पुलिस को घटना की सूचना रात करीब साढ़े १२ बजे दे दी गई, लेकिन पुलिस सुबह करीब साढ़े चार बजे विद्यालय पहुंची। इससे मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने थानाप्रभारी हेमेन्द्रसिंह व पुलिसकर्मियों को खरी-खोटी सुनाई। ग्रामीण कलक्टर व एसपी के आने के बाद ही युवक को पुलिस को सौंपने की बात पर अड गए। मामला बढ़ता देख महू इब्राहिमपुर चौकी प्रभारी टीकमसिंह भी मय जाप्ता के मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अडे रहे। बाद में टोडाभीम डीएसपी कमल कुमार मौके पंहुचे तथा जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इस दौरान सरपंच पर्वतसिंह, रतनसिंह, रमेशचंद, रामचरण, हरवंश आदि लोग मौजूद थे।
सहमी छात्राओं ने किया प्रदर्शन-
घटनाक्रम से सहमी आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने ग्रामीणों के साथ मिलकर रविवार सुबह प्रदर्शन किया। तथा छात्रावास में सुरक्षा के बंदोबस्त करने की मांग की। छात्राओं ने बताया कि अगर पांच दिन में आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया तो शिक्षण कार्य का बहिष्कार कर आंदोलन किया जाएगा। छात्राओं ने बताया कि विद्यालय में करौली के अलावा भरतपुर, अलवर, दौसा व सवाईमाधोपुर जिले की 280 छात्राएं पंजीकृत हैं। लेकिन आबादी क्षेत्र के करीब तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित हॉस्टल में सुरक्षा के इंतजाम नहीं हं। जिससे विद्यालय के आसपास समाजकंटकों का जमावड़ा रहता है। लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती।
तैनात रहेंगे दो पुलिसकर्मी-
छात्राओं व ग्रामीणों की मांग पर टोडाभीम डीएसपी ने मौके पर ही आवासीय विद्यालय में सुरक्षा व्यवस्था के लिए दो हथियारबंद पुलिसकर्मी तैनात करने के निर्देश थानाप्रभारी को दिए। पुलिसकर्मी २४ घंटे विद्यालय में मौजूद रहेंगे। थानाप्रभारी ने बताया कि पुलिस ने रविशंकर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों को पकडऩे के लिए पुलिस टीम गठित की गई है।

Hindi News / Karauli / आधी रात को बेटियों के हॉस्टल में घुसे बदमाश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.