इरफान, बरकत सलमा के नेतृत्व में सुबह करीब साढ़े दस बजे इस्लाम कॉलोनी के पचास से अधिक महिला पुरुष तहसील कार्यालय में आ गए। जहां भीषण गर्मी के बाद भी नलों से जलापूर्ति हीं होने को लेकर शोर शराबा मचाया। इस दौरान तहसील कार्यालय में कोई अधिकारी नहीं होने से भीड़ परिसर में स्थित तहसीलदार के निवास में घुस गई।
कृष्ण जन्म की कथा सुन गदगद हुए श्रोता
हिण्डौनसिटी. मोहननगर के एसडीओ कार्यालय के पास चल रही श्रीमद भागवत कथा में सोमवार को कृष्णजन्म की कथा सुनाई गई, जिसे सुनकर श्रोता भावविभोर और गदगद हो गए।
मोहननगर निवासी रामेश्वर प्रसाद-अमित कुमार के आवास पर चल रही श्रीमद भागवत कथा में बाल व्यास पंडित आयुष्ज्ञ कृष्ण नयन ने प्रवचन देते हुए कहा कि धरती पर जब भी पाप बढता है तो भगवान अवश्य जन्म लेते हैं। राक्षस कंस के अत्याचारों से आमजन दुखी हो गए तो भगवान कृष्ण ने जन्म लेकर आमजन को कंस के अत्याचारों से मुक्त किया। प्रवचनों में कहा कि भगवान की भक्ति पूरे सच्चे मन से करनी चाहिए। भगवान अपने भक्तों का अवश्य ध्यान रखते हैं। महेश लखमीपुर ने बताया कि कथा सुनने के लिए आसपास के निवासी लोग काफी संख्या में एकत्र हुए।