scriptरीती मटकियां ले तहसीलदार के आवास में घुसी महिलाएं | hindaun hindi news karauli rajasthan | Patrika News
करौली

रीती मटकियां ले तहसीलदार के आवास में घुसी महिलाएं

पानी के लिए फूटा गुस्सा, जलदाय व तहसील कार्यालय में फोड़े मटके

करौलीJul 10, 2018 / 02:14 pm

Anil dattatrey

hindaun karauli news

रीती मटकियां ले तहसीलदार के आवास में घुसी महिलाएं


हिण्डौनसिटी.
झारेड़ा रोड स्थित इस्लाम कॉलोनी में घरों मेें नल कनेक्शन होने के बाद भी जलापूर्ति नहीं होने से परेशान लोगों का मंगलवार को गुस्सा फूट पड़ा। कॉलोनी के महिला-पुरुष रीति मटकियांं लेकर तहसील कार्यालय व जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यालय पहुंच गए। जहां लोगों ने मटकियां फोड़ क ्रप्रदर्शन किया और तहसीलदार व अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंप जलापूर्ति शुरु कराने की मांग की।

इरफान, बरकत सलमा के नेतृत्व में सुबह करीब साढ़े दस बजे इस्लाम कॉलोनी के पचास से अधिक महिला पुरुष तहसील कार्यालय में आ गए। जहां भीषण गर्मी के बाद भी नलों से जलापूर्ति हीं होने को लेकर शोर शराबा मचाया। इस दौरान तहसील कार्यालय में कोई अधिकारी नहीं होने से भीड़ परिसर में स्थित तहसीलदार के निवास में घुस गई।
भीड़ को आया देख तहसीलदार घनश्याम जोशी कार्यालय में आ गए। जहां लोगों ने उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने के दौरान महिलाओं ने मटकियां फोड़ कर प्रशासनिक अनदेखी पर नाराजगी जताई। बाद में महिलाओं का समूह जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी कार्यालय पहुच गया। जहां लोगोंं ने शहरी पुनर्गठित जल योजना में नल कनेक्शन लगने के बाद भी नलों से जलापूर्ति शुरु नहीं देने पर रोष जताया।
इस दौरान अधिशासी अभियंता ने सहायक अभियंता को कार्यालय में बुला कर कॉलोनी में शीघ्र जलापूर्ति शुरु कराने के निर्देश दिए। साथ ही शहरी पुनर्गठित जल योजना के प्रोजेक्ट मैनेजर से दूरभाष पर कार्य की प्रगति रिपोर्ट ली और लोगों को जल्द जलापूर्ति सुचारू कराने का आश्वासन दिया।

कृष्ण जन्म की कथा सुन गदगद हुए श्रोता
हिण्डौनसिटी. मोहननगर के एसडीओ कार्यालय के पास चल रही श्रीमद भागवत कथा में सोमवार को कृष्णजन्म की कथा सुनाई गई, जिसे सुनकर श्रोता भावविभोर और गदगद हो गए।
मोहननगर निवासी रामेश्वर प्रसाद-अमित कुमार के आवास पर चल रही श्रीमद भागवत कथा में बाल व्यास पंडित आयुष्ज्ञ कृष्ण नयन ने प्रवचन देते हुए कहा कि धरती पर जब भी पाप बढता है तो भगवान अवश्य जन्म लेते हैं। राक्षस कंस के अत्याचारों से आमजन दुखी हो गए तो भगवान कृष्ण ने जन्म लेकर आमजन को कंस के अत्याचारों से मुक्त किया। प्रवचनों में कहा कि भगवान की भक्ति पूरे सच्चे मन से करनी चाहिए। भगवान अपने भक्तों का अवश्य ध्यान रखते हैं। महेश लखमीपुर ने बताया कि कथा सुनने के लिए आसपास के निवासी लोग काफी संख्या में एकत्र हुए।

Hindi News / Karauli / रीती मटकियां ले तहसीलदार के आवास में घुसी महिलाएं

ट्रेंडिंग वीडियो