scriptहथियारबंद भरोसीलाल, दौलतमंद मंजू खैरवाल | hindaun hindi news karauli rajasthan | Patrika News
करौली

हथियारबंद भरोसीलाल, दौलतमंद मंजू खैरवाल

www.patrika.com/rajasthan-news/
दोनों करोड़पति पैदल उम्मीदवार

करौलीNov 24, 2018 / 11:38 am

Anil dattatrey

hindaun karauli news

हथियारबंद भरोसीलाल, दौलतमंद मंजू खैरवाल

हिण्डौनसिटी. विधानसभा चुनाव के रण में जीत दर्ज कराने के लिए कांग्रेस की ओर से ताल ठोकने वाले भरोसीलाल जाटव हथियारबंद है तो वहीं भाजपा प्रत्याशी मंजू खैरवाल दौलतमंद है।
चुनाव आयोग में दाखिल शपथ पत्र में पेश की गई जानकारी के अनुसार कांग्रेस प्रत्याशी के पास एक315 बोर की राईफल और एक रिवॉल्वर है। कई वर्ष पहले उन्होंने सरकार से अनुज्ञापत्र लेेकर इन आग्नेयास्त्रों को खरीदा था। जबकि भाजपा प्रत्याशी के पास कोई हथियार नहीं है, लेकिन वे दौलत के मामले में कांग्रेस प्रत्याशी से आगे हैं। चुनाव आयोग में पेश किए शपथ-पत्र के मुताबिक मंजू खैरवाल के हाथ में 3 लाख 98 हजार 437 रुपए की नकदी है। जबकि उनके पास 22 लाख 75 हजार रुपए का सोना, चार लाख 20 हजार रुपए की चांदी व 7 लाख 21 हजार 794 रुपए की मूल्यवान वस्तु मौजूद हैं।

बेवाहन हैं दोनों प्रत्याशी
यूं तो चुनावी महासमर में जनसंपर्क के लिए दोनों ही प्रत्याशियों ने शहर से लेकर गांव-ढाणियों तक कई-कई वाहनों को दौड़ा रखा है। लेकिन विशेष बात यह है कि चार बार विधायक, एक बार जिलाप्रमुख व राज्यमंत्री रह चुके भरोसीलाल के पास स्वयं का एक भी वाहन नहीं है। इतना ही नहीं सवा दो करोड़ की चल-अचल संपत्ति की मालकिन मंजू खैरवाल के पास भी स्वयं को कोई वाहन नहीं है।
चुनाव पर्यवेक्षक ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
श्रीमहावीरजी. क्षेत्र के गांवों में गुरुवार दोपहर विधानसभा चुनावों को लेकर मतदान केंद्रों का चुनाव पर्यवेक्षक ने मतदान केंद्रों पर व्यवस्था ओ का जायजा किया।
पर्यवेक्षक आइपीएस एस.लेपचा ने क्षेत्र के सनेंट, कांदरोली, दानालपुर श्रीमहावीरजी के दर्जनों मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। साथ ही व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इससे पहले एस लेपचा ने भगवान महावीर के दर्शन किए। पर्येवेक्षक के साथ श्रीमहावीरजी थानाधिकारी अतर सिंह , गिरदावर निहालसिंह, गिरदावर हरगोविंद सिंघल सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
वर्षों से फरार दो वारंटी गिरफ्तार
हिण्डौनसिटी. बाइक चोरी व फायरिंग के अलग-अलग मामलों में न्यायालय के वारंट पर कई वर्षों से फरार दो आरोपियों को कोतवाली थाना पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया।
हैडकांस्टेबल हरगोपाल ने बताया कि आरोपी धाधरेन गांव निवासी जीतेश कुमार मीणा वर्ष 2012 से बाइक चोरी के मामले में फरार था। जिसे पुलिस ने सूरौठ के समीप एक मकान पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। इसी प्रकार फायरिंग के मामले में फरार चल रहे नईमंडी क्षेत्र निवासी मानवेन्द्र उर्फ मोनू शर्मा को पुलिस ने जयपुर से गिरफ्तार किया है।

Hindi News / Karauli / हथियारबंद भरोसीलाल, दौलतमंद मंजू खैरवाल

ट्रेंडिंग वीडियो